रक्सौल।(vor desk) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल शाखा ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आईसीपी में जाकर सैनिक भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी और कहा कि सैनिक भाई बॉर्डर पर रहकर हमारी रक्षा करते हैं अपने घरों से दूर रहते हैं, इसीलिए हमने उनकी कलाइयों पर राखी बांधी। इस मौके पर नेत्रदान के विषय में हाथों पर मेहंदी से चित्र बनाकर अध्यक्ष वीणा गोयल ने सभी सैनिक भाइयों को नेत्रदान के विषय में जानकारी दी एवं कहा नेत्र दान करने से हमारा कुछ भी नहीं जाता है।
दो लोगों को रोशनी मिल जाती है और जिन्होंने दुनिया नहीं देखी है, उनकी आंखों में प्रकाश आ जाता है और हम लोग सभी भाइयों को राखी बांधकर बहुत खुश हुए और सैनिक भाई भी बहुत खुश हुए।
राखी के शुभ अवसर पर माहिर ममता में जाकर मिठाई चॉकलेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। वहां जो महिलाएं रहती हैं, हम लोगों से मिलकर बहुत खुश हुई। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष वीणा गोयल, सचिव सोनू काबरा, सुशीला धनोठिया, अनुराधा शर्मा एवं मधु अग्रवाल आदि उपस्थित थे।