रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के उप प्रधान मंत्री सह गृह मंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने वीरगंज में जिला प्रशासन कार्यालय,परसा के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद कायम हुए लोक तन्त्र और संघियता की अनुभूति आम जन को कराने की दिशा में नेपाल सरकार लगातार प्रयासरत है।विभिन्न देशों में कार्य कर रहे युवाओं को स्वदेश में ही रोजी रोजगार के अवसर देने की पहल चल रही है।निजी क्षेत्र को विकास का साझेदार बनाया जायेगा,ताकि,देश आर्थिक तरक्की करे।सरकारी सेवा में सुधार के साथ प्रशासनिक कार्यों में दलाली और घूसखोरी बंद करना प्राथमिकता है।उक्त कार्यक्रम परसा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी हीरा लाल रेगमी की अध्यक्षता में हुई।मौके पर वीरगंज महानगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह,मधेश सरकार के राज्य मंत्री रोहबर अंसारी समेत गण मान्य उपस्थित रहे।
उप प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी
रक्सौल।वीरगंज में जिला प्रशासन कार्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे उप प्रधान मंत्री सह गृह मंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ के खिलाफ हिंदूवादी संगठन के युवाओं ने काला झंडा दिखाते हुए नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।हिंदू स्वयं सेवक संघ से जुड़े युवाओं ने गऊ हत्या रोकने की मांग करते हुए उप प्रधान मंत्री मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए।
युवाओं का आरोप था कि सरकार गौ संरक्षण की जगह हत्या को शह दे रही है,जिससे सद्भाव बिगड़ रहा है।उन्होंने मांग किया कि नेपाल के धरान में गऊ हत्या करने वालो पर करवाई करे ।नेपाल में गऊ हत्या पर प्रतिबंध लगाए और ऐसे करने वाले दोषियों पर कड़ी कारवाई करे।इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए पांच युवाओं को हिरासत में लिया।जिसमे प्रज्वल डंगोल,मुन्ना गुप्ता,विशाल गुप्ता,रहा गुप्ता ,जितेंद्र सर्राफ शामिल थे।हालाकि,बाद में उन्हें कानूनी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने रिहा कर दिया ।बता दे कि गऊ हत्या को ले कर नेपाल के धरान शनिवार को निषेधाज्ञा लगाया गया था।बावजूद धरान की सीमा पर देश भर के हजारों हिंदूवादियों ने विशाल रैली और विरोध कार्यक्रम आयोजित किया।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)