-भारत गैस एजेंसी द्वारा दर्जनों गरीब ग्रामीण महिलाओं को प्रदान किया गया गैस कनेक्शन
रक्सौल।( vor desk )।पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो एकात्म मानवतावाद की परिभाषा दी थी। आज उसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण करने में लगे हुए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जो जनसंघ के संस्थापक थे जिन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चालित योजनाओं को पहुंचाने का सपना देखा था। आज वह धरातल पर उतर रही है और उसको धरातल पर उतारने का काम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को रक्सौल के शीतलपुर में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के बीच गैस वितरण के मौके पर कही। इस मौके पर उपस्थित हरनाही पंचायत के सरपंच लाल साहब सिंह ने कहा कि पहले गैस के लिए मारामारी झेलनी पड़ती थी। अब मोदी सरकार की पहल से आसानी से घर-घर गैस उपलब्ध हो जा रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान है। मौके पर उपस्थित युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुशवाहा ने इसके लिए पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद देते हुए कहा की अब गांव की महिलाएं भी सुखचैन से अपने परिवार को दो वक्त की रोटी खिला रही हैं। मौके पर उपस्थित मदन पटेल ने कहा पहले चूल्हा चौकी करने में महिलाओं को काफी सारा दुख का सामना करना पड़ता था।पीएम मोदी ने उन गरीब परिवारों के विषय में सोचा और मुफ्त गैस वितरण की योजना बनाई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरियाज आलम, कासिम आलम, गणेश कुशवाहा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि भारत ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी के माध्यम से आज दर्जनों महिलाओं के बीच मुफ्त गैस, गैस चूल्हा रेगुलेटर और पाइप का वितरण उपस्थित महानुभावों के द्वारा किया गया।