रक्सौल।(vor desk)।नेपाल -भारत विद्युत व्यापार समझौता नेपाल में आर्थिक क्रांति लायेगी।भारत के साथ सीमा समस्या समाधान करने की दिशा में पहल शुरू है।भारत जैसे मित्र राष्ट्रों के सहयोग से नेपाल को समृद्ध और उन्नत राष्ट्र बनाया जायेगा।उक्त बातें नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी माओवादी केंद्र के अध्यक्ष और नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने बीते दिनों वीरगंज में समाजवादी मोर्चा द्वारा आयोजित संदेश सभा कार्यक्रम में कही।उन्होंने कहा कि नेपाल भारत के साथ विद्युत उत्पादन और व्यापार के जरिए आर्थिक क्रांति की ओर बढ़ रहा है।आगामी 10 वर्ष में 10हजार मेगावाट विद्युत व्यापार समझौता देश के अर्थ तंत्र के क्रांति कारी रूपांतरण का वाहक बनेगा।इस दिशा में 25वर्ष से लंबित पंचमेशवर जल विद्युत प्रोजेक्ट का डीपीआर मात्र तीन माह की अवधि में तैयार कर लिया गया है। बुढ़ी गण्डक प्रोजेक्ट का शिलान्यास शीघ्र होगा।वहीं, करणाली चिस्सो पानी 10800वाट का जल विद्युत प्रोजेक्ट जैसे प्रोजेक्ट गेम चेंजर साबित होंगे।भारत ,बांग्लादेश और नेपाल का त्रिदेशीय विद्युत व्यापार सहमति मिल का पथर साबित होगा।उन्होंने कहा कि भारत की सीमा से लगे मधेश प्रदेश और करणाली प्रदेश के विकास के लिए सरकार संकल्पित है ।मधेश की जनता के हित में ही सरकार ने जोखिम ले कर नागरिकता विधेयक संशोधन को पारित किया और राष्ट्रपति से मंजूरी दिलाई है।मधेश प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत पैकेज देने के लिए कैबिनेट ने पहल की है।निजगढ़ इंटर नेशनल एयर पोर्ट निर्माण के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और इस पर जोर शोर से काम शुरू होगा। निजगढ़ काठमांडू फास्ट ट्रैक सड़क का निर्माण जोर शोर से चल रहा है।प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में बाढ़ की समस्या के निदान के लिए सरकार गंभीर है। तराई क्षेत्र मरू स्थल ना बने,इसके लिए चूरे पर्वत संरक्षण के लिए अध्ययन और नीति बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है।सिंचाई के लिए सुन कोसी मेरिन डाईवर्सन प्रोजेक्ट उदाहरण पेश करेगा।उन्होंने कहा कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली दौरे के दौरान खुद कहा है कि नेपाल के साथ मैत्री रिश्ते को हिमालय की ऊंचाई तक पहुंचायेंगे।उन्होंने विकास में हर सहयोग देने के साथ ही सीमा समस्या का समाधान करने का संकल्प जताया है,जो नेपाल और नेपाली जनता के लिए बड़ी उपलब्धि है।वीरगंज,भैरहवा,नेपाल गंज,धनगढ़ी बॉर्डर पर आईसीपी और रेल प्रोजेक्ट एवं निरंतर विकास की पहल भारत के सहयोग से ही संभव हो रहा है।प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि हम मित्र राष्ट्र से अच्छे रिश्ते के पक्षधर हैं।त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विदेश से हो रहे सोना तस्करी रोकने के लिए सरकार दृढ़ है और इसी नीति के तहत 60किलो सोना पकड़ा गया है।उन्होंने कहा कि विदेश में काम करने वाले 3लाख नेपाली कामगार और मजदूर को नेपाल के समाजिक सुरक्षा कोश से जोड़ा गया है।इसमें 40/50लाख असंगठित कामगारों को जोड़ा जाएगा।शीघ्र ही नेपाल में दुनियां भर के राजदूत का सम्मेलन आयोजित होगा,जिसमे विदेश में काम करने वाले नेपाली युवक,युवती के हित पर चर्चा होगी,ताकि,किसी देश में उन्हे किसी क्षेत्र में वैधानिक तौर पर रोजी रोजगार में परेशानी ना आए।
इस संदेश सभा में नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान मंत्री माधव नेपाल,जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उप प्रधान मंत्री उपेंद्र यादव ,मधेश प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री लाल बाबू राउत ,मोर्चा के नेता व नेकपा महा सचिव कॉमरेड नेत्र विक्रम चंद्र विप्लव,पूर्व मंत्री प्रदीप यादव,वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह, समेत बड़ी संख्या में मोर्चा सदस्य शामिल थे।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)