रक्सौल।(vor desk )।राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल रक्सौल में पद यात्रा करेंगें।प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 3 अक्टूबर वे रक्सौल पहुचेंगे। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत गम्हरिया नहर चौक पर किया जाएगा। इसके बाद वे लक्ष्मीपुर स्थित मनोकामना मंदिर पहुंचेंगे,जहाँ ,पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद पदयात्रा करते हुए वे शहर के कोइरी टोला स्थित अम्बेडकर चौक पर अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगें।तदोपरांत,मुख्य पथ व बैंक रोड होते हुए रेलवे मिडिल स्कूल पहुंचकर देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उक्त जानकारी जिला उपाध्यक्ष सह 370 धारा संपर्क अभियान के जिला संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने दी ।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि रक्सौल पहुंचने पर डॉक्टर जयसवाल का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगमन पर रक्सौल रेलवे मैदान में उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा ।इस क्रम में वे जम्मू कश्मीर में 370 धारा हटाये जाने के मसले पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करेंगे। सेमिनार में आम नागरिक सहित समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी । आज उस निमित्त अधिकारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने की।जिसमे डॉ0 जायसवाल की पदयात्रा, अभिनंदन समारोह एवं सेमिनार की तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रो0 डॉ अनिल सिन्हा, जिला महामंत्री अशोक पांडेय,जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह,विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार,भैरव प्रसाद,संजीव सागर,अरविंद सिंह,राजकिशोर भगत,रामविनय सिंह,उमेश सिंह,नगर पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा,सुरेश बाबा ,शिवशंकर पासवान,सहित विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।