रक्सौल।(vor desk)। शहर के एक आवासीय होटल के सभागार में पूर्वी चंपारण जदयू की एक तैयारी बैठक रक्सौल नगर अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव सह रक्सौल विधानसभा प्रभारी एवं बेतिया लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुशवाहा की उपस्थिति में हुई।इस बैठक में बिहार प्रदेश जदयू के निर्देशानुसार शुरू हुए कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम एवं आगामी 15 अगस्त 2023 को आयोजित सभी पंचायतों मे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के टोलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उक्त टोला के वरिष्ठ नागरिक द्वारा झंडोत्तोलन एवं ग्राम संसद, सद्भाव की बात कार्यक्रम की के आयोजन और उसकी तैयारी पर गहन चर्चा परिचर्चा हुई और इसे सफल बनाने का निर्णय हुआ।
उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा अभियान चलाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू के महासचिव सह रक्सौल विधानसभा प्रभारी बृजेश कुशवाहा एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि कर्पूरी चर्चा एवं झंडोत्तोलन तथा ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात कार्यक्रम की तैयारी हेतु दिनांक 11 अगस्त 2023 तक सभी प्रखंडों में पार्टी की बैठक कर लेना है, इस बैठक में प्रदेश एवं जिला से नियुक्त जदयू जिला उपाध्यक्ष सह रक्सौल विधानसभा प्रभारी मदन प्रसाद साह , जदयू जिला सचिव सह रक्सौल प्रखंड प्रभारी भाई रमेश पटेल,तथा उस प्रखंड के प्रमुख साथियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि देश में आज के हालात में इस तरह के कार्यक्रम की जरूरत है और इसे कार्यकर्ताओं को सफल बनाने की जरूरत है,ताकि,देश भर में अच्छा संदेश जाए।
इस बैठक का संचालक करते हुए रक्सौल ग्रामीण के प्रखण्ड अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ने कहा कि चर्चा और सद्भाव की बात से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है।कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह आदापुर प्रखण्ड के संगठन प्रभारी पूर्णिमा भारती एवं जदयू यूवा नेता सन्नी पटेल समेत आदापुर प्रखण्ड के जदयू अध्यक्ष मो मोहिनीदिन , जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश शाह, जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद दीपक कुमार, छोटेलाल चौरसिया, जिला महासचिव अशोकअग्रवाल, दिनेश प्रसाद , प्रमोद शाह ,अशोक पटेल, उमाशंकर गिरी , जदयू नेता शिवसत्या सिंह ,सहित पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।