रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल रेलवे पार्क में भारत विकास परिषद की एक बैठक सोमवार को आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता संस्था के सचिव उमेश सिकरिया ने की।बैठक में पार्क में बारिश के कारण हो रहे जल जमाव व जल निकासी की समुचित व्यवस्था को ले कर चर्चा हुई।और इस बाबत रेल प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने का निर्णय हुआ।वहीं,पाक के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा हुई।जिसमें बताया गया कि अब तक करीब 500 बड़े पौधे लगाए गए हैं।जबकि,डेढ़ सौ फूल के पौधे लगाए गए हैं।इस दौरान चैंपियन नर्सरी के संचालक गुलाम रसूल ने पार्क में पौधरोपण में निःशुल्क सेवा देने की घोषणा की।वहीं,बीरगंज से आये विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में ई0 श्याम प्रसाद कलवार ने अपनी ओर से 400 गोल्डन क्यारी पौधा देने की घोषणा की।जबकि,संस्था के सदस्य द्वारिका प्रसाद सर्राफ ने 50 फूल के पौधे लगाने का संकल्प लिया।बैठक में आने वाले दिनों में वाटर फाउंटेन व बच्चों के लिए मनोरंजन व खेल कूद के साधन उपलब्ध कराने की पहल का निर्णय हुआ।इस दौरान परिषद के संगठन सचिव नितेश कुमार सिंह,कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार सिंह,बीरगंज के आनन्द वैध,ई0 श्याम प्रसाद कलवार,शिक्षक विशम्भर प्रसाद गुप्ता,द्वारिका प्रसाद सर्राफ,गुलाम रसूल समेत अन्य उपस्थित थे।