चोरी के बाइक सहित दो युवक गिरफ्तार
रक्सौल।(vor desk)। मोतिहारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक की चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर रक्सौल पुलिस को सौंप दिया,जिसे रक्सौल पुलिस ने अग्रतर करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
आपको बता दें शनिवार को मोतिहारी की पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी सुगौली थाना क्षेत्र के पंजियारवा गांव निवासी 20 वर्षीय राजन कुमार तथा 19 वर्षीय ज्ञानेंद्र कुमार को नियंत्रण में लिया।आरोप है कि वे BR- 05-AC’2111 नंबर की चोरी वाली गाड़ी के साथ पकड़े गए।बताया गया कि नियंत्रण में लेने के बाद मोतिहारी पुलिस ने दोनों युवकों से गाड़ी के कागजात की मांग की लेकिन दोनों युवकों ने कागज नहीं दिखाया।पुलिस के द्वारा जांच के क्रम में पाया गया कि यह बाइक चोरी की है जिसका पहले से रक्सौल थाना मे 9 जुलाई 2023 को गाड़ी मालिक हीरा शाह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया जा चुका था। गाड़ी से संबंधित केस रक्सौल थाना में दर्ज होने के कारण मोतिहारी पुलिस ने दोनों युवकों को रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया। रक्सौल पुलिस ने जांच कर विधिवत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मोतिहारी कारागार भेज दिया। युवक राजन कुमार पंजियरवा पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव का भतीजा व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव का भाई बताया जा रहा है। बताते चलें कि रक्सौल में आए दिन बाइक चोरी जैसी घटना घटती रहती है ऐसे में सवाल खड़ा होता है की इन घटनाओं के पीछे किस गिरोह का हाथ है।आखिर पुलिस उस बाइक चोर गिरोह का पता लगा कर उसे नेस्ताबूद क्यों नही कर पाती?