आदापुर।(vor desk) ।राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रखण्ड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन पंचायत कोरैया के बीचला टोला कोरैया में शनिवार को किया गया।राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत परिचर्चा शुरू करने के पूर्व बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस अवसर पर रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबु यादव ने परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग आपके बीच चुनाव प्रचार में नही आए हैं, हम लोग संविधान के रक्षा के लिए आप लोगों को जागरूक करने के लिए आए हैं।हम सभी को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के बताये राहो पर चलना है। साथ ही कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि आधी रोटी खाये, परन्तु अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये, यदि संविधान को बचाना है तो केन्द्र की सामंती सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में सभी समुदाय के लोगों को एक जुट होकर मुहतोड़ जबाब देते हुए समता मुलक सरकार बनाना है। हमारे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने समाज के उपेक्षित, दबे कुचले, गरीब गुरबा एवं अकलियतों को जुबान दिया। वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सामंतवादी भाजपा सरकार को दिल्ली के गद्दी से उखाड़ फेंकना है। वही जगदीश राम, भीम राम, बाबु लाल राम, स्थानीय मुखिया चन्द्रमोहन यादव, सरपंच श्रीकांत यादव, पंचायत समिति पति ब्यास यादव आदि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चन्द्र मोहन यादव ने बाबा साहेब के जीवनशैली को अपनाने की बात कही।वही अनिल मिश्रा, दीपक मिश्रा, लाल बाबू यादव, पूर्व मुखिया राम एकबाल यादव, ईनामुल हक, सर्फुद्दीन आलम आदि ने भी परिचर्चा में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। मंच संचालन करते हुए प्रखण्ड राजद अध्यक्ष मोबारक अंसारी ने भी परिचर्चा को संबोधित किया।