रक्सौल।(vor desk )लायंस क्लब ऑफ रक्सौल, डिस्ट्रिक्ट 322ई के सत्र 2023-2024 की प्रथम मासिक बैठक महिलाओं को अग्रणी पंक्ति में लाने के उद्देश्य से अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के सार्थक पहल पर सर्वसम्मति से क्लब की बैठक संयुक्त सचिव लायन सीमा वर्णवाल के संयोजन एवं उपाध्यक्ष लायन प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसकी जानकारी मिडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने देते हुए बताया कि बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया एवं लायन रमेश पूजन का जन्मदिन सभी लायन सदस्यों ने पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए एवं केक कटवा कर अध्यक्ष को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने कहा कि सदस्यों के द्वारा किया गया जन्मदिन का अभिनन्दन सदैव याद रहेगा।
तत्पश्चात् बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 22-07-2023 दिन शनिवार को सुबह 10.30 बजे कस्तूरबा बालिका+2उच्च विद्यालय, रामजानकी मन्दिर रोड, रक्सौल के प्रांगण में स्थापित स्कूली बच्चियों के समुचित स्वास्थ्य के मद्देनजर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के कर-कमलों द्वारा जल-जीवन हरियाली अभियान को अग्रसर करते हुए वृक्षारोपण के साथ सु-सम्पन्न होगा। जिसके लिए विधायक सिन्हा से लायंस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन देते हुए सहमति भी प्राप्त कर लिया गया है। वहीं पूर्व की भाँति इस वर्ष भी महिला लायंस सदस्यों द्वारा सावन महोत्सव आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया, जिसकी तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। साथ हीं जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जगहों पर नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय पारित करते हुए, आमजनों में देशभक्ति की जज्बे को जागृत करने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह व ध्वाजारोहण पंकज सिनेमा परिसर में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, तथा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विधालयों में बच्चों को पठन-पाठन की साम्रगी वितरण करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। क्लब में नए सदस्यों लायन संजय कुमार गुप्ता, लायन रंजीत कुमार उर्फ राजन जी को क्लब प्रतीक चिन्ह लायंस लेपल पीन लगाकर सदस्यता ग्रहण तथा सम्मानित किया गया। बैठक में सचिव पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन राजू कुमार गुप्ता, लायन सुशीला धनोठिया लायन नारायण रुंगटा, लायन रेणु रुंगटा, लायन रमेश कुमार, लायन हरीश खत्री,लायन सरिता खत्री,लायन अजय हिसारिया, लायन नीलम हिसारिया,लायन साइमन रेक्स,लायन पंकज वर्णवाल, लायन डॉ. प्रदीप कुमार, लायन डॉ.भावना चौहान, लायन नीतीश कुमार, लायन गीता देवी कुशवाहा, लायन पूनम सर्राफ, लायन रोबैदा खातून आदि सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही।