रक्सौल।(vor desk)।
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई के नियमित मासिक व सत्र-2022-2023 की अंतिम एवं सत्र-2023-2024 की प्रथम बैठक एस ए भी स्कूल परिसर में आयोजित हुई।जिसमे सर्वसम्मती से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। लायन बसंत जलान के प्रस्ताव के पश्चात् उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पुनः तीसरी बार अध्यक्ष पद के लिए लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया,सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन को निर्वाचित किया। वहीं प्रथम महिला लायन नूतन चौरसिया को क्लब एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया।
साथ ही प्रथम उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन प्रियंका सोनी, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन राजू कुमार गुप्ता, लायन रेणु रुंगटा, संयुक्त सचिव लायन सीमा वर्णवाल, सह कोषाध्यक्ष लायन शिल्पी भारतिया, फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायन सुशीला धनोठिया,लायन गीता कुशवाहा, लायन मधु गुप्ता,लायन अंशु अग्रवाल,लायन रितन देवी, क्लब एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ,क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन
लायन डॉ.प्रदीप कुमार,लायन पंकज वर्णवाल, लायन संजीव कुमार,लायन रमेश पूजन,लायन विजय कुमार ,क्लब सर्विस चेयरपर्सन,
लायन नारायण रुंगटा, क्लब मार्केटिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल, लायन भैरव गुप्ता,लायन आमोद कुमार,लायन रमेश कुमार,लायन बसंत जलान ,पीसपोस्टर चेयरपर्सन लायन पूनम सर्राफ, लायन विनिता कुमारी, लायन प्रियंका गुप्ता,लायन विनिता रंजन,लायन रेखा देवी,लायन रोबैदा खातून,लायन गीता देवी गुप्ता, लायन किरण देवी अग्रवाल, लायन क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन प्रोफेसर रजनीश गुप्ता, लायन सुमित भारतिया,लायन नितीश कुमार ,एडॉप्ट ए चाइल्ड चेयरपर्सन लायन साइमन रेक्स, ,विलेज एडॉप्शन चेयरपर्सन लायन राजीव रंजन, लायन संजय कुमार गुप्ता, लायन राजेश कुमार,लायन अजय हिसारिया ,फंड रेजिंग चेयरपर्सन लायन हरीश खत्री ,स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायनेस डॉ.भावना चौहान, लायन नीलम हिसारिया, लायन सबिता उर्फ ममता गुप्ता, लायन आशा पूजन ,क्लब चिकित्सा प्रकोष्ठ पदाधिकारी लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार ,क्लब स्थायी योजना पदाधिकारी लायन पूनम देवी गुप्ता, लायन सीमा गुप्ता,लायन सरिता खत्री, लायन अनिता जालान ,क्लब डायरेक्टर लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन विवेकानन्द सिन्हा के साथ साथ अध्यक्ष पद के अतिरिक्त मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता के रूप में लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया को सर्वसम्मति से नियुक्त करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथग्रहण के पश्चात् संयुक्त संबोधन में अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया,सचिव कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष निज़ामुद्दीन ने कहा कि नई कार्यकारिणी में समस्त सक्रिय सदस्यों को उनकी उर्जावान कार्यक्षमता को सम्मान दिया गया है। नई कार्यकारिणी के गठन से सभी लायन सदस्यों में नव उर्जा का संचार उत्पन्न हुआ है। सभी सदस्यों ने एकमत से अपनी रचनात्मक एवं समाजसेवी कार्यकलापों को करने का संकल्प लेते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ रक्सौल को अंतरराष्ट्रीय व जिला 322ई के स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं ,मंच का संचालन लायन गणेश धनोठिया ने किया। सभी नये सदस्यों को लायन पीन लगाकर स्वागत किया गया।जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी।