रक्सौल।(vor desk )।प्रधानमंत्री मानधन योजना से किसानों को लाभ मिलेगा।प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मानधन योजना की शुरुआत विगत 1 अगस्त 19 से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है।जिसमे लघु व सीमांत किसानों को इस योजना के द्वारा पेंशन का लाभ मिलेगा।18 वर्ष से 40 वर्ष के किसान इस योजना के लाभ ले सकते है।इस योजना में 18 वर्ष के किसान को 55 रुपया व 40 वर्ष के किसान को 200 रुपया प्रति महीना का प्रीमियम जमा करना होगा।वही सरकार के द्वारा उक्त किसानों को प्रीमियम के अनुसार उतनी राशि बोनस के रूप में उनके खाता में जमा होगी।फिर उन पंजीकृत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपया का पेंशन मिलेगा।इस योजना का लाभ पंजीकृत किसान ही ले सकते है।जिसका ऑन लाइन अप्लाई 1 अगस्त से शुरू कर दिया गया है।जो किसान प्रधानमंत्री सम्मान योजना का लाभुक है।उन्हें उनके खाता से लिंक करके ऑटो भुगतान की विधि से प्रीमियम की राशि स्वतः जमा हो जायेगी।वही इस योजना का पंजीकरण वसुधा केंद्र से निःशुल्क होगा।जिसके लिए किसान को बैंक खाता व आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क किसान को नही लगेगा।बीएओ रविंद्र कुमार के अनुसार प्रखंड में अभी 6 हजार से अधिक किसान इस योजना में अपना पंजीकरण करा चुके है।