रक्सौल।(vor desk)। मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करना आगे बढ़ने में हौसला प्रदान करता है। सुदूर ग्रामीण परिवेश आदापुर एवं भवानीपुर में रहकर राष्ट्रीय स्तर पर आधुनिक- शिक्षा संसाधन से पढ़ रहे छात्र- छात्राओं का सामना विश्व स्तर पर ज्ञान अर्जित करने की ललक विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। उक्त बातें भारती फाउंडेशन आदापुर के बरवा गांव में आयोजित मेधावी छात्र- छात्रा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पेशे से चिकित्सक एवं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि मैं के. आर. विद्यालय से पढ़ा हूं, मेरे बैच का टॉपर इसी आदापुर का था, जो अभी मध्य प्रदेश में उच्च पद पर कार्यरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पांडे ने कहा कि आदापुर के क्षेत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित कर भारती फाउंडेशन ने एक मिसाल कायम किया है। आने वाले दिनों में आदापुर और कंगनवा चौक पढ़ाई का हब बनेगा। श्री पांडे ने भारती फाउंडेशन एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय फाउंडेशन के संरक्षक गुड्डू सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहकर छात्र छात्राओं ने अपने कड़ी मेहनत के बदौलत इतना बेहतर अंक प्राप्त किया है। सभी सम्मान के काबिल है, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान राज्य और राष्ट्र का सम्मान होता है। श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए, ताकि बच्चों का स्वर्णिम विकास हो सके। मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का मंच का संचालन शिक्षक पिंटू सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर मनीष दुबे ने किया। कार्यक्रम में सुभाष सिंह, देवी लाल पटेल, सुरेंद्र कुशवाहा, रामाधार कुशवाहा, धीरेंद्र कुमार, जितेंद्र बैठा, विवेक कुमार सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव, सोनू तिवारी, धनंजय कुमार, कुंदन सिंह, मृत्युंजय सिंह, संजीव सागर, महेश पटेल, रामबाबू शर्मा, निरंजन कुमार, मुन्ना मिश्रा के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।