रक्सौल।(vor desk) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के संयोजन में तथा सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा, एडॉप्ट ए चाइल्ड चेयरपर्सन लायन साइमन रेक्स, क्लब डायरेक्टर लायन बिमल सर्राफ, फंड रेजिंग चेयरपर्सन लायन हरीश खत्री, क्लब एलसीआइएफ कॉर्डिनेटर सह रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी लायन डॉ. राजीव रंजन कुमार व लायन क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन नितीश कुमार आदि सदस्यों की उपस्थिति में विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थानीय एसएभी स्कूल प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण एवं मानव कल्याणार्थ वृक्षारोपण कर एक पेड़ सौ पुत्र समान लोकोक्ति को चरितार्थ किया।
जिसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष सह लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के ज्वाइंट पीआरओ लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ रक्सौल अपने स्थापना काल से सदैव समाजसेवी क्रियाकलापों मे अग्रणी भूमिका निर्वहन करते हुए प्रत्येक वर्ष पौधारोपण, स्वास्थ शिविर, डांडिया उत्सव एवं जनमानस को शुद्ध शीतल पेय जल निःशुल्क उपलब्ध हो, उसके तहत सूर्य मंदिर समीप स्थाई प्याऊ का निर्माण कर अपनी उत्कृष्टता का मिशाल पेश किया है।
वहीं सचिव कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष निज़ामुद्दीन ने कहा कि स्वस्छ रक्सौल-सुंदर रक्सौल बनाने के अभियान और भविष्य निर्माता स्कूली बच्चों व आमजनों को शुद्ध वायु तथा पर्यावरण संरक्षण प्राप्त हो उसके तहत आने वाले दिनों में शहर के विभिन्न मुख्य स्थानों पर उपयोगी पौधों को लगाया जाएगा। साथ ही देखभाल करने की पूर्ण जिम्मेवारी के लिए क्लब कृत संकल्पित रहेगा।
वहीं क्लब डायरेक्टर सर्राफ एवं एडॉप्ट ए चाइल्ड चेयर पर्सन रेक्स ने बताया कि जन कल्याणकारी कार्य निरंतर करते रहने के लिए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल सदैव तत्पर रहेगा। स्कूली बच्चियों के समुचित स्वास्थ के मद्देनजर ग्रीष्मावकाश के पश्चात कस्तूरबा बालिका विद्यालय रक्सौल में अतिशीघ्र सिनेटरी पैड मशीन स्थाई रूप से लगाकर शुभारंभ करने की योजना है।