रक्सौल।(vor desk )।वैसे विद्यार्थियों का नामांकन कॉलेज में किसी कारण नहीं हुआ है या होने वाला है ,वैसे विद्यार्थी इग्नू में नामांकन ले सकते हैं। इग्नू का सत्र बिल्कुल नियमित है, विशिष्ट दर्जे की ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी विद्यार्थी को मिलती है जो उसके प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी है । परीक्षा केंद्र भी रक्सौल के सी टी सी कालेज रहने वाला है ।उक्त निर्णय आज कालेज के प्राचार्य प्रो0 राजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में ली गई ।इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू )द्वारा जुलाई 2019 सत्र के लिए केवल स्नातकोत्तर , स्नातक एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2019 तक विस्तारित कर दी गई है । उक्त जानकारी के सी टी सी इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलाई 2019 सत्र में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाईट www . ignou . ac . in पर आवेदन कर उक्त कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं । उक्त कार्यक्रमों में नामांकन हेतु सामान्य विवरणिका ( प्रोस्पेक्टस ) इग्नू की वेबसाईट पर उपलब्ध है । प्रवेश हेतु छात्र को वेबसाईट पर पंजीकृत करवाना होगा एवं समस्त अभिलेखों की स्कैन्ड कॉपी दिए गए लिंक में अपलोड करने के पश्चात् क्रेडिट / डेबिट कार्ड के माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान किया जा सकता है । अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति विद्यार्थियों का स्नातक विज्ञान एवं वाणिज्य में निःशुल्क नामांकन ऑफ लाइन हो रहा है।प्रो0 सिन्हा ने कहा कि इग्नू का यह निर्णय ऐसे विद्यार्थियों के लिए विशेष अवसर प्रदान करता है ।रक्सौल क्षेत्र का विद्यार्थी रक्सौल इग्नू में नामांकित होकर इसी कालेज के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देकर बी ए ,बी काम, एम ए,ऍम कॉम कर सकता है। बैठक में प्रो0 चंद्रमा सिंह ,,डॉ0 अनिल कुमार ,प्रो0 राजकिशोर सिंह,प्रो0 रविशंकर सिंह, प्रो0 जिछू पासवान, जयप्रकाश यादव संजीत कुमार ,निशांत सिंह ,राहुल कुमार,रौशन कुमार ,रवि कुमार आदि उपस्थित थे।