रक्सौल ।(vor desk)।मेघा सम्मान राष्ट्र का सम्मान है । छात्र छात्राओं को सम्मान उन्हें भविष्य की चुनौतियों एवं आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाता है। सुदूर ग्रामीण परिवेश में रहकर वैश्विक स्तर पर ज्ञान अर्जन की ललक विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है ।उक्त बातें पेशे से चिकित्सक और पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने रक्सौल में मेधा छात्र-छात्रा सम्मान के भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कही ।इस सम्मान समारोह का आयोजन नागा रोड स्थित जिला परिषद परिसर में भारतीय फाउंडेशन ने किया था ।डॉ० जायसवाल ने कहा कि भारत की युवा विश्व के सभी देशों में आगे बढ़कर सम्मानित एवं उच्च पदों पर कार्यरत हैं जो भारतीय शक्ति को दर्शाता है ।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शान से विश्व में जाकर कहते हैं कि जो टैलेंट भारतीय युवा में है वह किसी देश में नहीं है ।उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ने लिखने की अपील के साथ-साथ देश के लिए आगे बढ़ने के लिए कहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारती फाउंडेशन इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सदैव कार्य करता रहेगा और युवा वर्ग को प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं ने अपने कड़ी मेहनत के बदौलत इतना अच्छा रिजल्ट प्राप्त किए ,ये सभी सम्मान के पात्र है।
संभावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर भारती फाउंडेशन एक बेहतर कार्य किया है ऐसे कार्यक्रम शहर में होते रहने मेघा सम्मान राष्ट्र का सम्मान है । छात्र छात्राओं को सम्मान उन्हें भविष्य की चुनौतियों एवं आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाता है। सुदूर ग्रामीण परिवेश में रहकर वैश्विक स्तर पर ज्ञान अर्जन की ललक विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है ।
भारतीय फाउंडेशन के संरक्षक गुड्डू सिंह ने कहा कि स्टूडेंट लाइफ को गोल्डन लाइफ कहा जाता है जो इस समय संघर्ष कर लेता है कड़ी मेहनत कर लेता है उसे जीवन मैं अच्छे मुकाम को प्राप्त हो जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय फाउंडेशन के निदेशक प्रो मनीष दुबे ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन अशोक पांडे ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ कौशिक डॉ चंद्रमा सिंह, डॉ शंकर ठाकुर, नारायण प्रसाद, उपसभापति पुष्पा देवी ,लक्ष्मण प्रसाद, आलोक श्रीवास्तव, मो निजामुद्दीन, गणेश धनोतिया, स्वर्ण सिंह ,चुन्नू सिंह ,पंकज कुमार ,रजनीश प्रियदर्शी ,पूर्णिमा भारती ,सुरेश कुमार,
राजू गुप्ता ,संजय तिवारी, चंदन कुमार, मुन्ना गुप्ता, ऋषि चौरसिया ,आलोक कुमार ,संजय कुमार ,नीतीश कुमार, मनोज शर्मा ,उदय सिंह, पिंटू गिरी, मुन्ना श्रीवास्तव ,रामबाबू शर्मा, संजय पटेल ,चंदन कुशवाहा ,रिंकू श्रीवास्तव, दीपू कुमार, विजय कुमार ,बीनू सिंह आदि उपस्थित थे ।