रक्सौल।( vor desk )। जनता दल यू के पूर्वी चंपारण इकाई के जिलाध्यक्ष पद पर कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल को दुबारा आरूढ़ होने का मौका मिला है।इससे जद यू कार्यकर्ताओं व समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।
इस खुशी में रक्सौल नगर समेत अनुमण्डल के विभिन्न प्रखंडो में जद यू कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई और रंग गुलाल लगाते हुए मिठाईयां बांटी।इस क्रम में रक्सौल के पोस्ट ऑफिस चौक पर बुधवार की सन्ध्या एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने की।उक्त अवसर पर जदयू के प्रदेश नेतृत्व जनत दल (यू०) का पूर्वी चंपारण जिला का पुनः जिला अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल जी को बनाए जाने पर हर्ष जताया गया। जदयू कार्यकताओं का उत्साह साफ दिखा।इस अवसर पर मिठाई खिला कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया व पटाखा बजा कर खुशी मनाई गई। सभी कार्यकताओं के माध्यम से एक स्वर में बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार,राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार संगठन प्रभारी रामचन्द्र प्रसाद सिंह,प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के प्रति आभार प्रकट किया ।
मौके पर मo एहेतशाम ने कहा कि पार्टी के इस फैसले से निचले कार्यकताओं में काफ़ी खुशी है तथा एक सबक भी है। हमारी पार्टी मेहनत के बल पर अपनी जगह बनाने का मौका देती है। जिसका परिणाम आज भुवन पटेल के रूप में देखने को मिल रहा है। नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि उनकी मेहनत व लोकप्रियता का ही परिणाम है जो उन्हें फिर से जिला अध्यक्ष पद दिया गया।साथ ही रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष सौरभ रॉव ने कहा कि उन्होंने पार्टी में पूरी इमानदारी पूर्वक कार्य किया है। जिसका परिणाम है कि फिर से उन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है।मौके पर नगर निकाय जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार,अशोक साह, दुर्गेश कुमार, विक्की साह,मंटू गुप्ता,सीता पांडेय,भोला पांडेय,रानु अग्रवाल,सूरज गुप्ता,सोनाला सोनकर,किशन कुमार,मोनू शर्मा,चितरंजन शर्मा,अखिलेश शर्मा,राजकुमार राव,शैलेश गुप्ता,आंबिका पटेल,प्रशांत कुमार,छोटी कुमार इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।