रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल नगर परिषद् कार्यालय के द्वारा शहर के मुख्य नालों की उड़ाही का कार्य शुरू किया गया है। नप की उपसभापति पुष्पा देवी ने बताया की वर्षात से पहले पूरे रक्सौल नगर परिषद में मुख्य नालों की उगाही का कार्य शुरू कर दिया गया है। क्योंकी बीते कई वर्षो से रक्सौल में साफ-सफाई और जल जमाव की समस्या देखने को मिल रहा है। इस समस्या को देखते हुए नाली उगाही का निर्णय लिया गया है जिसे पहले जो भी शहर में मुख्य नाली है उसे पहले उगाही कर के उसके बाद प्रत्येक वार्ड में नाली उगाही का काम शुरू होगा। जदयू जिला सचिव सह नगर पार्षद मुकेश कुमार ने कहा कि रक्सौल नगर परिषद् शहर को कचरा और जलजमाव से मुक्त कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।मौके पर उपसभापति के पति समाजसेवी राकेश कुशवाहा ,वार्ड पार्षद मोहम्मद अब्बास ,दीपक कुमार,जितेंद्र दत्ता,रवि कुमार,रंजीत श्रीवास्तव,घनश्याम कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीपु कुमार,राकेश श्रीवास्तव,सफाई इस्पेक्टर रामनरेश कुशवाहा,सफाई जामदार संजय बैठा आदि उपस्थित थे।