आदापुर।(vor desk)।संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने समतामूलक समाज का सपना देखा था जो उन्हे रात में सोने नही देता था और हमें अमूल्य संविधान देकर उसे पूरा भी किया।हमें भी वैसे ही सपने देखने की जरूरत है, जो आपके आंखों की नींद उड़ा दे,तभी हम सशक्त समाज का निर्माण कर सकते है।उक्त बातें बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ.शमीम अहमद ने गुरुवार को लतिहनवा कॉलेज स्थित अम्बेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर भारत के ही नही विश्व के महान नेता थे,जिनके तीन मूलमंत्र शिक्षित बनो,संगठित हो व संविधान के सहारे हक ओ हकुक के लिए संघर्ष करने की नीति को अपनाकर ही बेहतर समाज की रचना हो सकती है।बाबा साहेब ने संविधान जैसा ग्रंथ देकर सर्वसमाज के लोगों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किए।इसी का परिणाम है कि वे मंत्री पद को सुशोभित कर रहे है। डॉ.अहमद ने छौड़ादानों हाई स्कूल परिसर में कल्याण छात्रावास,प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा व अम्बेडकर पुस्तकालय का यथाशीघ्र निर्माण कराने की घोषणा करते हुए समाज को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया तथा शिक्षा को हासिल करने के लिए आयोजक मंडल को गांव –गांव और गलियों में जाकर महिलाओं और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की अपील की।वही,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद ने बाबा साहेब को विश्व ज्ञान के प्रतीक बताते हुए कहा कि बाबा साहेब एक महान दार्शनिक,शिक्षाविद,बैरिस्टर और महान विद्वान थे।उनके द्वारा निर्मित संविधान को अपनाकर हम अपना सर्वांगीण विकास कर सकते है।
अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने अभिवंचित वर्ग के लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चियों का आह्वान करते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षायुक्त और नशामुक्त समाज बनाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि भले ही पैरों में जूते– चप्पल हो या नहीं हो,लेकिन बच्चों के हाथों में किताब जरूर होने चाहिए।साथ ही अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए सांगठनिक एकता कायम करने की अपील करते हुए सामाजिक विरोधी शक्तियों को परास्त करने की अपील की।
कार्यक्रम से पहले आगत अतिथियों मंत्री डॉ.शमीम अहमद,पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद,एससीएसटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सह डीपीओ हेमचंद्र,सचिव प्रेमचंद्र राम,रमेश सिंह,विष्णुदेव राम,मोहन पासवान आदि ने बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण सह दीपार्चन कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम का आयोजन डॉ.भीमराव अंबेडकर चेतना समिति,छौदादानों के तत्वावधान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शाखा प्रबंधक विष्णुदेव राम व संचालन डॉ. एचबी रंजन ने किया।वही,बसपा के प्रदेश महासचिव चंद्रकिशोर पाल,जिलाध्यक्ष मथुरा राम,पूर्व प्रमुख राम एकबाल यादव,जिला पार्षद रूबी देवी के पति रमेश कुमार सिंह,जदयू नेता रामदेव यादव,मोहन पासवान,राजेश्वर पासवान,नेपाल के दलित चिंतक वीरकेश पासवान,ब्रजेश राम,पूर्व मुखिया मोदेलाल पासवान सहित अन्य ने अपना –अपना विचार व्यक्त किया।मौके पर राम एकबाल बैठा,मोहन पासवान,शंकर पासवान, जिनीस महतो,राजदेव राम,फुलदेव राम,नगीना राय,भोला राम,शिवशंकर राम,पारस पासवान,दशरथ प्रसाद रौनियार, गेनालाल राम,नागेंद्र राम,सुनीता कुमारी आदि उपस्थित रहे।