रक्सौल।(vor desk ) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस रक्सौल में धूम धाम से मनाया गया। भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई द्वारा स्थानीय हजारीमल हाई स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण हुआ हुआ। यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा पूरे देश में पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विगत एक हफ्ता से “सेवा सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम के दौरान पुजारी गौरीशंकर पांडेय से मंत्रोच्चारण करवा कर प्रधानमंत्री के लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई एवं आपस में मिठाई खिलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके यशवर्धन का उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जीवन शैली एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज उनके कार्यकाल में देश में नई अंगड़ाई ले रहा है, आशा एवं उत्साह के माहौल में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। पूरे देशवासियों को ऐसे प्रधानमंत्री पर नाज है। अतः पूरे देशवासी उनके जन्मोत्सव को उत्सव के रूप में मना रहे हैं एवं इसी उपलक्ष्य में सेवा कार्य के तहत भाजपा कार्यकर्ता समाज के सभी वर्गों में पहुंचकर उनके सुख-दुख में खड़े होने का प्रण ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष भैरव गुप्ता,भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद ,भाजपा के वरीय नेता शिव पूजन प्रसाद,रामजी प्रसाद,रजनीश प्रियदर्शी ,युवा नेता कमलेश कुमार, पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष दिनेश आर्या,नगर उपाध्यक्ष कृष्णा साह,धीरज पटेल,अरुण गुप्ता,सुरेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह,अशोक सिंह,रोहित दास,रामजी प्रसाद,रमेश गुप्ता,भोला प्रसाद सहित स्कूल के शिक्षक गण आदि मौजूद थे।
पीएम के जन्मदिवस पर कटा केक:
पीएम मोदी के 59 वे जन्मदिवस समारोह स्थानीय मिर्चापट्टी के व्यापारियों के द्वारा केक काट कर मनाया गया।इस अवसर पर सबो को खीर बाँट कर मुहं मीठा कराया गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के भव्य चित्र के सामने भाजयुमो के जिला महामंत्री ई0 प्रवीर रंजन के नेतृत्व में केक काटा गया ।
इस अवसर पर पीएम मोदी के व्यक्तित्व से प्रेरणा ले कर उनके कार्यक्रम व नीतियों को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रभात बर्णवाल एवं राम शर्मा के साथ ही स्थानीय व्यवसायी बबलू पटवा , रामजी कुमार एवं सूरज कुमार ने इसमे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अभिषेक कुमार, रणजीत कुमार, प्रकाश कुमार,जीतू कुमार मोतीलाल, प्रेम कुमार, सतीश पटेल सहित सैकड़ो व्यक्ति मौजूद थे।
कपड़ा बैंक स्थापना का संकल्प:
पीएम नरेंद्र मोदी व युवा सहयोग दल के संरक्षक डॉ.(प्रो) अनिल कुमार सिन्हा के जन्मदिन के अवसर पर युवा सहयोग दल ने नि:शुल्क कपड़ा बैंक की स्थापना का निर्णय लिया है । दल के अध्यक्ष सुमित कुमार सुमित कुमार ने अपील करते हुए कहा कि सभी के घरों में बहुत सारे कपड़े ऐसे होते जो वो इस्तेमाल नही करते वो कपड़े आप दल को दे तथा दल उन कपड़ो को ठीक करा कर ,साफ करा कर जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी । दल के महासचिव संतोष कुमार ने कहा कि 15 दिनों के अंदर नि:शुल्क कपड़ा बैंक का उद्घाटन किया जाएगा।
महिलाओं ने भी मनाया पीएम का जन्म दिवस:बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ की संयोजक रीता देवी के नेतृत्व में पीएम मोदी के जन्मदिन पर केक काटा गया और मिठाई बांट कर खुशी मनाई गई।इस दौरान बच्ची देवी, सुशीला देवी, चन्दा देवी, पूनम देवी, शोभा देवी ,किरण देवी, शामा देवी ,लछमी देवी, गीता देवी, उमा देवी, माया देवी ,आरती देवी ,कौशल्या देवी, सरस्वती देवी शामिल रहीं।