रक्सौल।(vor desk)।अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में सोमवार की शाम रक्सौल के नोनेयाडीह पंचायत के सहदेवा गांव में विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ घर – घर अम्बेडकर अभियान के तहत गौतम कुमार की अध्यक्षता में तीसरे दिन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में बहुजन समाज विशेषकर अभिवंचित वर्गो के लोगों को शिक्षा जैसे अमोघ अस्त्र को अपनाने का सुझाव दिया गया तथा सामाजिक परिवर्तन की धारा को मजबूत करने के लिए विभिन्न सामाजिक कुरीतियों यथा नशाबंदी,दहेजबंदी, बाल मजदूरी–बाल विवाह उन्मूलन,छुआछूत,अंधविश्वास,पाखंडवाद आदि के समूल नाश के लिए लोगों ने संकल्प व्यक्त करते हुए मृत्यु भोज जैसे कुव्यवस्था से समाज को निजात दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए स्थानीय युवकों को खाली समय में स्थानीय बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का आह्वान किया गया।साथ ही शराबंदी के बाद भी शराब का सेवन करनेवाले लोगों के खिलाफ महिलाओं को प्रेरित किया गया तथा वैसे लोगों की जानकारी मंच के सदस्यों के साथ ही स्थानीय पुलिस को मुहैया कराने की हामी महिलाओं ने भरी।इस विचार गोष्ठी में मंच के संस्थापक मुनेश राम, केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार,भाग्य नारायण साह,छोटेलाल राम, कृष्णा कुमार ,रामकिशोर राम,आलोक राम,राजकुमार,सुरेश राम,उमेश राम,उमेश राम, बेलाश राम,शिवनाथ राम,लालसा देवी,लालपरी देवी,श्रीपति देवी,रामवाणी देवी,फुलगेनी देवी आदि शामिल हुए।