Monday, November 25

आदापुर स्थित बंशीधर उच्च विद्यालय का मनेगा स्थापना दिवस,पूर्व वर्ती छात्रों के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णय!

आदापुर।(vor desk)।बंशीधर उच्च विद्यालय के सभागार सह पुस्तकालय में पूर्ववर्ती छात्र समिति के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुआ। बैठक में सत्र 1951 से लेकर 1998 तक के पूर्ववर्ती छात्रों की उपस्थिति रही जिसमें बंशीधर उच्च विद्यालय के संस्थापक स्व बंशीधर अग्रवाल की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बैठक का आग़ाज़ हुआ।


बैठक में बंशीधर उच्च विद्यालय से वर्ष 2023 के उतीर्ण दसवीं कक्षा एवं बारहवीं कक्षा के प्रथम पाँच-पाँच विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कर मोमेंटो, पुस्तक एवं प्रोत्साहन का प्रमाण पत्र देने का प्रस्ताव पारित हुआ ताकि विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार हो सके।उक्त कार्यक्रम को संपादित करने के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया।संचालन समिति में हरिनारायण प्रसाद यादव, मो यूनुस, डॉ मुराद आलम,प्रेम कुमार प्रसाद तथा जय नारायण प्रसाद को नामित किया गया।वहीं अनिल कुमार श्रीवास्तव को वर्ष 2023 के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के प्रथम पाँच-पाँच उतीर्ण विद्यार्थियों को नामित करने की ज़िम्मेदारी दी गई।प्रोत्साहन कार्यक्रम बंशीधर उच्च विद्यालय के प्रांगण में इसी माह 30 अप्रैल को किया जाएगा।
साथ ही प्रत्येक वर्ष बंशीधर उच्च विद्यालय का स्थापना दिवस मनाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ जिसमें एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दूसरे राज्यों और विदेशों में कार्य कर रहे पूर्ववर्ती छात्रों को अधिकाधिक संख्या में वर्ष में कम से कम एक बार एक मंच पर खड़ा किया जाए।विद्यालय के स्थापना दिवस की तारीख़ अगली बैठक में निर्धारित करने की बात हुई।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने बंशीधर उच्च विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अपने अपने विचार प्रस्तुत किये जिसमें विद्यालय का संरक्षण, पठन पाठन की गुणवत्ता, कैरियर काउंसिलिंग तथा विद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय तक के विस्तार हेतु श्रृंखलाबद्ध तरीक़े से धरातल पर उतारने की बात हुई।
बैठक की अध्यक्षता रामप्रसन्न गिरी ने की ।बैठक में पूर्व प्राचार्य मदन प्रसाद,हरिनारायण प्रसाद यादव, चंद्रभूषण सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, डॉ मुराद आलम, मो यूनुस, अनिल कुमार श्रीवास्तव,हीरालाल प्रसाद,श्यामबाबू प्रसाद,प्रेम कुमार प्रसाद,जय नारायण प्रसाद,बिंदा प्रसाद यादव,रामपत साह,कैरियर काउंसिलिंग के डाइरेक्टर शाह आलम, अब्दुल क़ादिर इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!