Sunday, November 24

कैंब्रिज पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित,निदेशक विकास गिरी ने कहा-‘टीम वर्क के साथ बच्चों के विकास पर है फोकस’!


*कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में अपनी प्रस्तुति से छात्र छात्राओं ने मन मोहा

*भारतीय सभ्यता संस्कृति समेत भारत नेपाल मैत्री से जुड़े कार्यक्रम की प्रस्तुति की हुई सराहना

रक्सौल।(vor desk)।वर्ष 2010 में कैम्ब्रिज की स्थापना इसी सोंच के साथ की गयी थी कि रक्सौल के बच्चों को उनके गृह शहर में ही बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके और टीम वर्क के साथ हमने इसको पूरा किया है. उक्त बातें कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के निदेशक विकास गिरी ने रविवार को लक्ष्मीपुर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों से मिल रहे सुझाव पर काम करते हुए विद्यालय को आइएसओ की मान्यता मिली. आज टीम वर्क के साथ काम करते हुए कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल रक्सौल व इसके आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के साथ-साथ उनको हमारी सभ्यता, संस्कृति के साथ जोड़े रखने का काम किया जाता है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 की समाप्ति के उपरांत आयोजित इस वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान इस सत्र में शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं विद्यालय के अलग-अलग वर्ग के बच्चों के द्वारा दर्जनभर से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेश कुमार पाण्डेय कर रहे थे. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से की गयी.

इस दौरान कैम्ब्रिज ग्रुप के चेयरमैन सतीश गिरी, विद्यालय के निदेशक विकास गिरी, संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, नगर सभापति प्रतिनिधि सुरेश यादव, भाजपा नेता ई. जितेन्द्र कुमार, इमिग्रेशन डीएसपी ए के पंकज, एसएसबी के सहायक सेनानायक एनेन्द्र मणी सिंह, पूर्णिमा भारती, ध्रुव नारायण श्रीवास्तव उर्फ बड़ा बाबू सहित अन्य के द्वारा आचार्य मंजय कुमार मिश्रा के वैदिक मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में बच्चों के द्वारा नेपाली डांस, आस्कर ऑवर्ड पाने वाली गीत नाटू-नाटू, बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया, ऐ तो सच है कि भगवान जैसे दर्जनों गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुती देते हुए उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया गया.

कार्यक्रम को विद्यालय के चेयरमैन सतीश गिरी, सुरेश यादव, ई. जितेन्द्र कुमार, रामबाबू यादव, ध्रुव नारायण श्रीवास्तव आदि ने संबोधित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की.

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जूनियर सेक्शन में स्टूडेंट ऑफ द इयर का ऑवार्ड सौम्या श्याम, प्रणवी पीएस को दिया गया. जबकि सिनीयर सेक्शन में आयुष कुमार व मानवी प्रसाद को सम्मानित किया गया. शत-प्रतिशत उपस्थिती के लिए अभीराज, आयुष, प्रकृति, प्रणव और आकाश को सम्मानित किया गया. जबकि बेस्ट हाउस ऑफ द इयर का अवार्ड गंगा हाउस को दिया गया.

धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य सर्वेश कुमार पाण्डेय ने किया. जबकि संचालन विद्यालय के बच्चों के द्वारा किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी शिक्षिका रंजना कर्टिस दिपीका गिरी एवम अन्य शिक्षकों के द्वारा करायी गयी थी. मौके पर चंदेश्वर भारती, शशी गिरी, प्रमोद गिरी, अनिल कुमार गिरी उर्फ बच्चा गिरी, शंभू चौरसिया, मुन्नी चौधरी के साथ-साथ शिक्षक डॉ शशिरंजन सिंह, दिलीप कुमार कुशवाहा, प्रभात रंजन मिश्रा, धीरज कुमार गुप्ता, संजय कुमार पटेल, नुतन लाल दास, श्वेता प्रसाद, संदीप सागर, छोटेलाल प्रसाद, कमलेश पटेल, पशुपति लाल पारस, मुतंजीर अहमद, रंजीत पाठक सहित सैकड़ो की संख्या में बच्चें और अभिभावक मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!