मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,सीमाई इलाकों में 48 घण्टे तक होगी बारिश
रक्सौल।( vor desk )।मौसम का मिजाज अचानक बदलने से रक्सौल अनुमंडल समेत सीमाई क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से धान फसल में जान लौट आयी है।
महीनों से छिटपुट बारिश को छोड़कर अच्छी बारिश होने के इंतजार में किसान टकटकी लगाए थे। दोपहर बाद करीब आधे घंटे तक भारी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसान धान फसल के लिए इस बारिश को सोना मान रहे हैं।
बारिश के अभाव में नहीं निकल रही थी धान की बाली : धान की फसल लहलहा रही थी। बारिश के लिए फसल आसमान की ओर नजर गड़ाए हुए थी। बारिश के अभाव में धान के गाभ्भा से बाली नहीं निकल रही थी। खेत में जहां नमी थी,वहां छिटपुट रुप से बाली निकलते किसान देख रहे थे। लेकिन बारिश होने से अब एक साथ पूरे खेत में बाली का निकलना शुरू हो जाएगा।
कहते हैं किसान
क्षेत्र के किसान जगत नारायण पटेल,अरविंद सिंह,पुण्य देव् सहनी आदि ने बताया कि बारिश होने से खरीफ खेती को काफी लाभ हुआ है। बारिश से धान की बाली तेजी से निकलेगी।
हरी सब्जी व फूलगोभी की खेती को लाभ:
बारिश होने से मक्का की खेती को भी लाभ मिलेगा। हरी सब्जी की खेती को भी बारिश से काफी फायदा हुआ है। जिले में किसान फूलगोभी कर इसे बचाने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे थे। इस बारिश से फूलगोभी की खेती को लाभ मिला है। बारिश से फसल पर कीट का खतरा भी कम हो जाता है।
शहर में कीचड़:
मंगलवार की बारिश ने रक्सौल नगर की सूरत बिगाड़ दी।शहर का स्वरूप नारकीय हो गया।कई इलाके में जल जमाव की स्थिति रही।
मौसम विभाग का अलर्ट:
बदले मौसम के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।कहा गया है कि अगले 48 घण्टा तक रुक-रुककर होती रहेगी ।मूसलाधार बारिश की संभावना है। पड़ोसी देश नेपाल समेत सीमाई इलाके के पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा जिला को अलर्ट किया गया है।