काठमांडू।( vor desk )।नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।उन्होंने ट्वीट कर तीन अलग-अलग भाषाओं में बधाई दी है। उनका बधाई संदेश हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में है। ओली ने अंग्रेजी में ट्वीट किया है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना करता हूं। हम आगे चलकर नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’
बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी बधाई संदेश मिल रहे हैं।यह पीएम मोदी के क्रेज को बताता है। इस कड़ी में विदेश में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों के साथ कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं उनके समकक्षों की बधाई संदेश मिल रहे हैं। उनके शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इससे प्रधानमंत्री से जुड़े सात अलग-अलग ट्विटर, हैशटैग, माइक्रोसॉफ्ट ब्लॉगिंग साइट पर शीर्ष 10 भारत के रुझानों में शामिल हो गए।इधर,पूर्वी चंपारण के सैंड आर्टिस्ट्स मधुरेन्द्र ने बालू पर पीएम मोदी की आकृति बना कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।जो आकर्षण का केंद्र रही। ( इनपुट:एजेंसी )