रक्सौल ।(vor desk) ।शहर के प्रमुख समाजसेवी पूर्व प्रधानाध्यापक सह अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक सदस्य अमलदेव राम भक्त(68 वर्ष) नही रहे।उन्होंने सोमवार की शाम अपने रक्सौल के मौजे स्थित निवास पर अंतिम सांस ली।उनका निधन हृदय गति रुक जाने से हो गई। श्री भक्त के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर उमवि भरतमही के प्रधानाध्यापक छोटेलाल राय के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत शिक्षक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया।
श्री भक्त अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्र व तीन पुत्रियों का भरा – पूरा परिवार छोड़कर गए है।इधर,दिवंगत समाजसेवी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अम्बेडकर ज्ञान मंच के सदस्यों ने उन्हे सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आंदोलन का एक पथ प्रदर्शक करार देते हुए इसे अभिवंचित समाज के अपूरणीय क्षति बताया है।उनके निधन पर मंच के संस्थापक मुनेश राम,अध्यक्ष रविंद्र कुमार,संरक्षक राजेंद्र राम, दीपक कुमार,बिरेंद्र राम,बिट्टू गुप्ता,शिक्षक नागेंद्र राम,नगर के पूर्व वार्ड पार्षद विंध्याचल पासवान,प्रकाश पासवान,जगदेव राम,शिक्षक छोटेलाल राय,मनोज कुमार,संजय सिंह,प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मो.सैफुल्लाह,कुंदन कुमार,सुभाष प्रसाद यादव,ताराचंद राम,पूजा कुमारी,संजय राम,मृत्युंजय गिरी,अवधेश यादव,आकाश दयाल,विनोद ठाकुर,निशांत कुमार,कमोद राम, विनेश कुमार आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हे सच्चा पथ प्रदर्शक करार दिया है और इसे शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।