रक्सौल।(vor desk) । लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई की परिवारिक “होली मिलन सह रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा तथा कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन के कुशल नेतृत्व में हुआ। क्लब के उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन राजू कुमार गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष लायन रमेश कुमार, विलेज एडॉप्शन चेयरपर्सन लायन सुमित भारतीया क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन नूतन चौरसिया, लायन पूनम देवी गुप्ता फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायन सुशीला धनोठिया, लायन गीता कुशवाहा, लायन रेणु रुंगटा क्लब मार्केटिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल ट्री प्लांटेशन चेयरपर्सन लायन मधु गुप्ता, लायन सरिता खत्री एडॉप्ट ए चाइल्ड चेयरपर्सन लायन साइमन रेक्स पिसपोस्टर चेयरपर्सन लायन शिल्पी भारतिया
क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन डॉ.प्रदीप कुमार स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायन डॉ.भावना चौहान, लायन सीमा वर्णवाल फंड रेजिंग चेयरपर्सन लायन पंकज वर्णवाल, लायन हरीश खत्री, क्लब एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, लायन क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन प्रियंका सोनी, लायन अंशु अग्रवाल तथा क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा की उपस्थिति मे लायन बसंत जलान एवं नये सदस्य के रूप मे लायन अनिता जलान तथा लायन नितेश कुमार को अध्यक्ष चौरसिया ने सरनेम लायन से अलंकृत करते हुए लायन प्रतिक चिन्ह लायंस पीन लगाकर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की सदस्यता ग्रहण कराई। वहीं नये सदस्यों ने अपने संबोधन मे कहा कि लायंस इंटरनेशनल से जुड़ना अपने को गौरवान्वित करना है। होली मिलन सह रंगोत्सव समारोह कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेवारी लायन सीमा वर्णवाल ने बखूबी निभाते हुए सभी का अपनी बहुमुखी प्रतिभा एवं कलाओं की मधुरम प्रस्तुति से सुखद अनुभूति का अहसास कराया। मंच संचालन की शुरुआत करते हुए सीमा वर्णवाल ने लायंस सदस्यों को अपनी निराली वाकपटुता एवं हास्य व्यंग कविता और जोगीरा सारा रारा के मधुर संगीत से सराबोर करते हुए उत्साह एवं हर्षोल्लास से मन मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में लायन डॉ.भावना चौहान, लायन प्रियंका सोनी एवं लायन शिल्पी भारतिया ने विभिन्न प्रकार के अति मनमोहक गेमों का भी काफी मनोरंजक प्रस्तुति किया। कार्यक्रम की सफलतम आयोजन के लिए के लिए सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे ही अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए क्लब के अन्य समाजसेवी क्रियाकलापों मे भी सभी सदस्य अपनी बहुमूल्य योगदान करेंगे।संगीतमय कार्यक्रम का बच्चों ने भी काफी आंनद लिया। कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने यहां से लाएं अलग अलग तरह की विभिन्न स्वादिष्ट लजीज व्यंजनों का भरपूर आनन्द उठाया। तत्पश्चात कार्यक्रम की सफलतम समापन पर सभी सम्मानित सदस्यों का जय लायनवाद नारों के साथ धन्यवाद करते हुए अपनी एकजुटता एवं कर्तव्यपरांयता बरकरार रखने का संदेश अध्यक्ष चौरसिया ने दिया। जिसकी जानकारी क्लब के उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया ने दी।