रक्सौल।(vor desk)। रंगो के पर्व होली के अवसर पर श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति के द्वारा स्थानीय रामजानकी मंदिर परिसर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समिति के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त व अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद ने कहा क़ि कुरीति और रूढ़ता की बेड़िया काट कर ही समाज और देश की प्रगति सम्भव है। कोई भी समाज परम्परा व संस्कृति को भुला कर जीवित नही रह सकता।उन्होंने बेटियों को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने के साथ ही उन्हें हरेक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में बुजुर्ग दंपति के रूप में राम जी प्रसाद गुप्ता एवं श्री मति सीता देवी,प्रभु नाथ प्रसाद एवं श्री मति उमा देवी,लक्ष्मी प्रसाद एवं श्री मति लीलावती देवी ,समाज में सक्रिय योगदान के लिए बुजुर्ग जगत नारायण प्रसाद, सीता राम प्रसाद, रक्सौल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राज कुमार गुप्ता की मां सुशीला देवी ,जेपी सेनानी स्व रमेश गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता को सम्मानित किया गया।वहीं, नव विवाहित दंपति के रूप में विशाल कुमार एवं मनीषा कुमारी और सुशील कुमार एवं छोटी कुमारी को सम्मानित किया गया।वहीं,इस मौके पर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक कार्य के क्षेत्र में सक्रिय कपड़ा बैंक की निर्देशिका ज्योति राज गुप्ता एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान के तहत अमेरिका में साइंटिस्ट तृप्ति गुप्ता को सम्मानित किया गया।
इन्हे अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद के नेतृत्व में दोशाला ओढाने के साथ ही पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर समाज के गरीब निर्धन कन्या के विवाह ,बच्चों की पढ़ाई हेतु समाज कल्याण कोष को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में होली गीत पर नृत्य और रंगा रंग प्रस्तुति से मानवी पूजन पूजन ,आराध्या राज गुप्ता( पीहू),आरोही कुमारी,आरुष गुप्ता,आदि ने खूब झुमाया और तालियां बटोरी।
मौके पर संस्था के महामंत्री भैरव प्रसाद, सचिव राजेश गुप्ता(शिक्षक),राम जी प्रसाद,कोषाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता,अंकेक्षक रवी गुप्ता(पार्षद),मीडिया प्रभारी दीपक कुमार,भेलाही रौनियार समाज के उपाध्यक्ष जवाहर प्रसाद,सचिव प्रदीप कुमार ,समेत लक्ष्मीनारायण प्रसाद,राजिंदर प्रसाद,शिव शंकर प्रसाद,हरी पूजन प्रसाद, डॉ अजय गुप्ता,मंटू प्रसाद ,राजकुमार गुप्ता,रमेश गुप्ता,राम अयोध्या प्रसाद,ध्रुव प्रसाद,इंद्राशन प्रसाद,कृष्णा गुप्ता,कन्हैया प्रसाद,राजेश कुमार,गया प्रसाद,सुबोध गुप्ता,शिवजी प्रसाद,मनोज गुप्ता ,चंपा देवी,रानी कुमारी,मधु गुप्ता,रूबी देवी,आदि समेत बड़ी संख्या में लोग थे।