आदापुर।(vor desk) ।प्रखंड के उ. म. वि कटकेनवा भवानीपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं के गुरु शिष्य की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाध्यपक इम्त्याजुल हक ने कहा होली भाईचारे का त्यौहार है, जिससे आपसी प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आती है। वरीय शिक्षक विद्या बाबू ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के साथ होली खेलना एक अच्छी पहल है, जिसमें बच्चों और शिक्षकों के बीच आपसी समंजस्यता और प्रेम की धारा का अनवरत प्रगाढ़ता बढ़ती है। शिक्षक विजय साह ने बच्चों को होली क्यों मनाते इस बारे में बताया। शिक्षक सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि होली के अवसर पर हमें सारे मतभेद भुलाकर प्रेम का अनवरण करना चाहिए। बच्चों में होली को लेकर हर्षोल्लास की स्थिति थी। विद्यालय परिवार द्वारा रंग गुलाल के साथ मिठाई की व्यवस्था की गई थी। सभी बच्चे अपने गुरु जनों को रंग लगाकर प्रफुल्लित थे।