फूलों व गुलाल की होली खेलकर दिया समाज को एक होने का संदेश..
रक्सौल( vor desk) ।शहर के वरिष्ठ नागरिकों की संस्था वरीय नागरिक सेवा मंच ( वंसम) के तत्वावधान में कौड़िहार चौक स्थित मंच के कार्यालय में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखर समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्त समेत मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह , सचिव सुरेन्द्र द्विवेदी , कोषाध्यक्ष विन्दा प्रसाद ,डॉ.आर.पी.सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया ।
इस दौरान मंच के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली का त्योहार आपसी प्रेम , भाईचारा व सौहार्द का संदेश दिया। इस मौके पर भरत प्रसाद गुप्त एवं विजय कुमार पाण्डेय ने होली पर कई गुदगुदाने वाले शेर-ओ-शायरी पढ़ी जिससे मिलन समारोह में उपस्थित सभी सदस्य ठहाके लगाने पर मजबूर हुए ।इस मौके पर मंच के कई सदस्यों ने होली पर रोचक संस्मरण सुनायें जिसे सभी सदस्यों ने जमकर सराहा । मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में छिन्न-भिन्न होते सामाजिक ताना-बाना में होली जैसे त्योहार की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गयी है । हमें इस त्योहार के निहितार्थ संदेशों को शिद्दत से आत्मसात करने की जरूरत है ।उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि हम सभी वरिष्ठ नागरिक इस बात को शिद्दत से महसूस करते हैं कि समाज में एकजुटता , परस्पर सहयोग , सम्मान एवं शांति की भावना जिसका उत्तरोतर होते ह्लास हो रहा है उसका रोकथाम ऐसे त्योहार ही कर सकेंगे ।कार्यक्रम में डॉ. एस .प्रसाद , विन्दा प्रसाद , प्रो.चंद्रमा सिंह , प्रो.विजय कुमार पाण्डेय , ध्रुवनारायण श्रीवास्तव ( बड़ा बाबू) द्वारिका सर्राफ, हरिनारायण प्रसाद , वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता ,रजनीश प्रियदर्शी समेत मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे ।मंच संचालन सुरेन्द्र द्विवेदी ने किया ।इसकी जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।