रक्सौल।(vor desk) । रक्सौल में सेना के जवान प्रकरण के बाद राजद जिला प्रवक्ता रवि मस्करा ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा। मस्करा ने मीडिया को बताया कि सैनिक का सम्मान सभी करते हैं, परंतु चोटिल मो. तैयब की भी सोध पूछ होनी चाहिए। प्रशासन अपना काम ईमानदारी से तथा नियमों के अधीन करे। साथ ही उच्च स्तरीय जांच करवाकर सच को सामने लाया जाय।यदि पुलिस दोषी है तो उस पर कारवाई हो,यदि सेना का जवान दोषी हो तो उस पर भी करवाई होम प्रथम दृष्टया सब इंस्पेक्टर व एक सिपाही पर कार्रवाई की गई है, परंतु तैय्यब मियां के इलाज़, बच्चियों के पढ़ाई तथा सम्मान की रक्षा होनी चाहिए।रवि ने कहा कि जाति विशेष के लोग तैय्यब मियां को अस्पताल पहुंच कर धमकाने और डराने का काम कर रहे हैं,जो उचित नही है।साथ ही ऐसे घटना पर राजनिति ना हो, इसकी अपील भी रवि मस्करा ने किया।