रक्सौल।(vor desk)। ठाकुर ब्रिटिश एकेडमी के द्वारा रविवार को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
शहर के हजारी मल प्लस टू स्कूल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कुल 831बच्चे शामिल हुए,जिसमे में 342 छात्राएं एवं 489 छात्र शामिल रहे।
एकेडमी के डायरेक्टर प्रो शंकर ठाकुर ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह 12 मार्च 2023 दिन रविवार को हजारीमल हाई स्कूल में की जाए।उन्होंने बताया की
बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गए ।सभी प्रश्न आब्जेक्टिव थे । प्रतियोगिता में प्रथम 10 आये प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा 10 को संतावना पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जायेगा ।
जिसमे मुख्य रूप से सहायक परीक्षक के रूप में इशानी कौशीक, मिल्की कुमारी, जिन्नत, आशिया प्रवीण, मुस्कान, आरुषि, फिरदौस, मनीषा,रौशनी, सुजीत कुशवाहा, समरजित कुमार, सूरज कुमार,रवि कुमार, कुश सिंह, सनी बाबू, पुरुषोत्तम कुमार, नीरज कुशवाहा, बिकेश कुमार, संदीप कुमार, अंकित मिश्रा समेत अन्य उपस्थित रहे।