रक्सौल।( vor desk )।बॉर्डर पर बड़े पैमाने पर विदेशी काली मिर्च की तस्करी जारी है।नेपाल में आयातित काली मिर्च तस्करी के धंधे में कई तस्कर सिंडिकेट लगे हुए हैं।इस सूचना पर एसएसबी ने अभियान चला कर शहर के लक्ष्मीपुर से 2 किवंटल 27 किलो विदेशी मरीच के साथ पूर्वी चंपारण की दो महिला को गिरफ्तार किया है।पकड़ी गई दोनों महिला कैरियर का काम करती हैं।दोनों की पहचान पार्वती देवी (पति बचू महतो) वाट गंज गंज,पिपरा कोठी व
गीता देवी (पति:बिगन महतो) कोटवा पूर्वी चंपारण निवासी के रूप में की गई है।उन्होंने एसएसबी के समक्ष खुलाशा किया है कि रक्सौल में करीब आधा दर्जन गद्दी(केंद्र ) चल रहे हैं।जहां काली मिर्च नेपाल से ला कर पहुचाते हैं।जिसमे उन्हें कमीशन मिलता है।उन्होंने कहा कि हुजूर..हमनी गरीब बानी, गद्दी वाला लोगन के त कोई कुछ न बोले न पूछे ला।लाइन बाँधल बा।हमनी के दु चार रुपया के चलते पकड़ ले हल जायेला।
इधर,एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के निर्देश व इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के नेतृत्व में उक्त काली मिर्च बरामदगी की गई।बताया गया था कि तस्करी की गुप्त सूचना मिली।जिस पर छापेमारी की गई।
छापेमारी में एसएसबी जवान राजेश कुमार, अविजीत राय,रूपावती,रूपा प्रधान आदि शामिल थे।