जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 ए हटाये जाने विषयक गोष्ठी में डॉ0 संजय करेंगे शिरकत
रक्सौल।( vor desk )।जम्मू कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए हटाये जाने के विषय पर 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म तिथि के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन रक्सौल में किया जाएगा। साथ ही इस क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा के नवनिर्वाचित बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जयसवाल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि, 370 धारा संपर्क अभियान के जिला प्रमुख, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने दी। और प्रो0 सिन्हा ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 370 धारा लागू होने के कारण वह क्षेत्र पूरा देश से कटा हुआ था और उस क्षेत्र का विकास भी बाधित था। 370 धारा के हटाए जाने के बाद पूरे देश में उसके प्रति जिज्ञासा हुई है,जश्न मनाया जा रहा है पर आज भी पूरा देश नहीं जानता है कि 370 धारा के कारण कौन-कौन सी समस्या थी और जम्मू कश्मीर को क्या क्या भुगतना पड़ रहा था। 370 धारा के बाद जम्मू कश्मीर को कौन-कौन सा लाभ होने वाला है इसकी जानकारी गोष्ठी में दिया जाएगा। प्रो0 सिन्हा ने बताया पूरा देश 370 धारा के बाद जश्न मना रहा है पर कुछ एक शक्तियां इसे सांप्रदायिक रूप के रूप देने में लगी हुई है और जो लोग आज तक तुष्टीकरण के नाते यह जम्मू कश्मीर को एक तरह से भारत से अलग करके रखा था । उसको मुंह की खानी पड़ी है इसे पूरी सच्चाई से अवगत कराने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि डॉ संजय जायसवाल इस प्रदेश के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं जो चंपारण के लिए इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और उस दिन उस कार्यक्रम में वह भाग लेंगे। उनका रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में प्रवेश करने पर भव्य स्वागत किया जाएगा और रक्सौल में उनका अभिनंदन किया जाएगा। उक्त निर्णय आज रकसौल में जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह के अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया ।उस बैठक में आ जाए 370 धारा के जिला सह सम्पर्क प्रमुख बरुन कुमार सिंह,विधान सभा प्रभारी ब्रज किशोर गुप्ता, जन जागरण अभियान समिति के जिला संयोजक प्रदीप सर्राफ, भाजपा के जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह,भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी ई0 जितेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे,राजकिशोर राय भगत, विजय कुशवाहा, मदन पटेल आदि उपस्थित थे। प्रमोद शंकर सिंह ने बताया यह कार्यक्रम अनोखा कार्यक्रम होगा जो एक देश एक संविधान विषय पर आधारित होगा।