रक्सौल।( Vor desk)।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल की बेहतरी के लिए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का ध्यानाकर्षण कराते हुए पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा है।विधायक ने बताया कि मोतिहारी के समाधान यात्रा के दौरान हुए स्मीक्षात्मक बैठक में पांच सूत्री ज्ञापन सौप कर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की मांग की ताकि,बच्चों के इलाज और हड्डी के उपचार के लिए बाहर ना जाना पड़े।वहीं,पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने और आवश्यक इक्यूपमेंट की मांग की,ताकि,टीकाकरण,प्रसव, दवा,जांच आदि कार्यों में तेजी आए।साथ ही गर्भवती महिलाओ की एएनसी जांच के मद्देनजर अल्ट्रा साउंड सेवा शुरू कराया जाए।इसके साथ ही अस्पताल के चहारदिवारी और मुख्य गेट के निर्माण की भी मांग की गई। ऊन्होंने ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट के शीघ्र स्थापना की मांग की गई,ताकि,ऑक्सीजन की किल्लत न हो।विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि मुख्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने स्क्रात्मक लेते हुए इस बाबत शीघ्र पहल का आश्वासन दिया है।