रक्सौल।(vor desk)।स्वच्छता ही सेवा’ के नारे के साथ भारतीय रेलवे के द्वारा विशेष अभियान की शुरुवात की गई है। यह स्वच्छता अभियान देश व्यापी है।इसी को लेकर रक्सौल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे 15 दिनो तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।इसको सफल बनाने व आवश्यक तैयारी को लेकर रविवार को स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में एरीया मैनेजर मुकुंद बिहारी की अध्यक्षता में विभिन्न सुपरवाइजरो की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में मुख्य रूप से आज से शुरू होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गयी।साथ ही इस पूरे पखवाड़े में पूरे तन्मयता के साथ कार्य करते हुये अभियान को सफल बनाने को लेकर रणनीती तैयार की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए एरीया मैनेजर श्री बिहारी ने बताया कि 16 सितंबर से शुरू होकर स्वच्छता पखवाड़ा 30 सितंबर तक चलेगा। जिसमें शुरू में 16 सितंबर को सभी रेल कर्मियों और उनके परिवार के लोगों के द्वारा विभिन्न संगठनो के साथ सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाली जायेगी।इसके बाद स्टेशन परिसर में एक शपथ का कार्यक्रम होगा। शपथ के बाद सभी लोग श्रमदान करके स्टेशन परिसर की सफाई करेंगे और इसके बाद पौधारोपण किया जायेगा। अभियान के दूसरे दिन रेलवे स्कूल में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। वहां पर बच्चों के द्वारा बनायी पेटिंग को प्रदर्शनी के रूप में स्टेशन पर लगाया जायेगा, जिससे की लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होगें।वहीं पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई का अभियान नियमित चलता रहेगा और विभिन्न सेमिनार के माध्यम से रेल यात्रियों को स्वच्छता की जानकारी दी जायेगी। एरीया मैनेजर श्री बिहारी ने यह भी बताया रक्सौल में स्वच्छता अभियान को नियमित रूप से चलाया जायेगा। जिससे की लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और स्टेशन, रेल को साफ रखने में रेलवे की मदद करें। मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआइ वरूण कुमार सिंह, एएसई दीपक कुमार, उमेश कुमार, रंजन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।