रक्सौल।(vor desk)।शहर के नागा रोड स्थित भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अध्ययनरत कक्षा दशम के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अपना विदाई लेते हुए अपनी भावना को व्यक्त करते हुए कक्षा दशम के छात्र आदर्श कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में 6 साल पहले नामांकन कराया था, आज विद्यालय में अंतिम भावना व्यक्त करने के लिए खड़ा हूं। विद्यालय हर समय हमारी पढ़ाई में मदद एवं सहयोग के लिए तैयार था। विद्यालय के द्वारा पूरा सहयोग मिला। मैं तो जा रहा हूं, परंतु विद्यालय की यादें हमेशा हमेशा के लिए मेरे हृदय में रहेगा। विद्यालय के ही छात्रा नेहा कुमारी ने कहा कि विद्यालय जिस तरह हमें जीवन में पढ़ना लिखना बोलना खाना-पीना आदि कुछ को सिखाने में सहयोग किया, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगी। कक्षा दशम के सभी विद्यार्थी अपने–अपने विचारों को रखा। सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक प्रोफ़ेसर मनीष दुबे ने कहा कि जब से मैं विद्यालय की स्थापना किया। इस क्षेत्र में अच्छा शिक्षा देने का प्रयास किया। उन्होंने पूर्व के चार परीक्षा परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि इस विद्यालय के छात्र अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अच्छे-अच्छे संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। आने वाले दिनों में वह देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यार्थी विद्यालय एवं उनके माता–पिता की पूरी उत्तरदायित्व बनता है। अतः इसके लिए उन्होंने अभिभावकों का सहयोग मांगा तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में विद्यालय के प्राचार्य अमोद कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार बाजपेई, अजय सिंह, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, इरशाद अहमद, राकेश कुमार, आरती कुमारी, रंजना कुमारी, अनुराधा कुमारी, सुब्रत कुमार, मधुरेंद्र कुमार, विजय कुमार, खुशबू कुमारी, अनु कुमारी, रवीना खातून सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।