रक्सौल।( vor desk )।अखिल भारतीय महिला माड़वाड़ी सम्मेलन रक्सौल द्वारा पंचायती मंदिर में आयोजित दस दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हुआ। महिला सम्मेलन की अध्यक्षा बीणा गोयल के अध्यक्षता में सम्पन्न सिलाई प्रशिक्षण में कपड़ा कटिंग करना,मशीन चलाना,पटियाला सलवार,कूर्ती,ब्लाउज, पेटीकोट काटना और सिलाइ करना सिखाया गया।इस 10 दिवसीय निशुल्क सिलाई केंद्र के प्रशिक्षक सुमनलता ने सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी, सिमरन कुमारी, सुमन कुमारी, सविता, नंदिनी, उर्वशी, जूली कुमारी, गीता कुमारी, पूजा कुमारी, निधि कुमारी, नंदनी कुमारी, नैना कुमारी, पूजा कुमारी, रूबी कुमारी, डोली कुमारी मिश्रा, अंजली मिश्रा, रीना देवी, मनीषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अंजली कुमारी, जूली कुमारी, निशा कुमारी, रीमा कुमारी, सेजल, अंजली, प्रिया कलवार, किरण देवी, ममता देवी, नेहा कुमारी, प्रिया खातून सहित कुल 32 लड़कियों को सिलाई सिखाया गया। समापन कार्यक्रम में अखिल भारतीय माड़वाड़ी शाखा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव सीताराम गोयल,अखिल भारतीय महिला माड़वाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बीणा गोयल,सचिव सोनु काबड़ा ने प्रशिक्षित लड़कियों को सर्टिफिकेट देकर उन्हें आगे भी प्रैक्टिस जारी रखने और जरुरत पड़ने पर सम्मेलन द्वारा सहयोग करने पर सभी वक्ताओं ने कहा और महिला सम्मेलन से इसके लिए आग्रह भी किया।इसके साथ ही इस सिलाई प्रशिक्षण में सहयोग करने वाले भारत बिकास परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी को कैलाशचंद्र काबरा और सरोकार मंच के सचिव राजेश वर्मा को सीमा जागरण मंच के स्टेप कोर्डिनेटर महेश अग्रवाल ने दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।