रक्सौल।( vor desk )।
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायनेस नम्रता सिंह एवं उनके साथ बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों लायन सदस्यों का नेपाल फेलोशिप यात्रा पर सड़क मार्ग से जाने के क्रम में रक्सौल पहुंचने पर पंकज टॉकीज परिसर मे पुष्प देकर सम्मानित करते हुए भव्य स्वागत किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि आगंतुक अतिथियों के लिए अल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों द्वारा कम समय में शानदार स्वागत से आह्लादित हो गवर्नर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही आश्वस्त किया कि भविष्य में रक्सौल क्लब को जब भी जहां किसी प्रकार की आवश्यकता होगी हरसंभव पूरा करने के लिए तत्पर रहुंगी।उन्होंने कहा कि
रक्सौल लायंस क्लब के जन उपयोगी क्रियाकलापों की डिस्ट्रिक्ट में चहुंओर प्रशंसा हो रही है।इसके लिए हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने नियमित समाजसेवी कार्यों को करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया। तथा अध्यक्ष चौरसिया के क्लब हितार्थ कार्यों से प्रभावित एवं प्रसन्नचित होकर लायंस प्रतिक चिन्ह लायन पीन तथा डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी भेंट कर सम्मानित किया।
स्वागत करने वालो में लायन राजू कुमार गुप्ता, लायन राजेश कुमार, लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, लायनेस प्रियंका सोनी, लायन नारायण रुंगटा, लायनेस रेणु रुंगटा, लायन गणेश धनोठिया, लायनेस सुशीला धनोठिया, लायन हरीश खत्री, लायनेस सरिता खत्री, लायन पंकज वर्णवाल, लायनेस सीमा वर्णवाल, लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायनेस गीता देवी कुशवाहा तथा लायनेस नूतन चौरसिया आदि शामिल थे।वहीं,आगंतुक अतिथियों की निर्बाध यात्रा के सुगमता में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, रक्सौल थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर, नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, रक्सौल रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ साथ नगरपरिषद के सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा।