रक्सौल।(vor desk) देश में महंगाई चरम सीमा पर है आम इंसानों का जीवन महंगाई के कारण त्रस्त है और सरकार मस्त है। उक्त बातें रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व राजद नेता रामबाबू यादव ने राजद के सदस्यता अभियान के क्रम में पिपरा टोला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा। इसके साथ ही श्री यादव ने बढ़ती महंगाई व बढ़ती गैस की कीमतों पर केंद्र व राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गैस सिलेंडर को भूल लकड़ी पर खाना बनाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सरकार का अंग्रेजी फरमान जो राशन से संबंधित था कि जिसके घर में तीन पहिया आदि हो उसे राशन नहीं मिलेगा जो बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है। अब उससे उसकी अमीरी और गरीबी का सरकार पता लगा रही है जो बिल्कुल भी गलत है। राज्य सरकार को चाहिए कि इसकी समीक्षा कर तुरंत कोई बड़ा निर्णय लेना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने ₹10 शुल्क के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर महिलाओं की खासी भागीदारी रही मुख्य रूप से अनीता देवी, आनंद भारती, जयप्रकाश महतो, महेश महतो, रमेश महतो, मोहम्मद नासिर मियां, राजेंद्र प्रसाद, नाजिर मियां, रामनारायण भारती व सौरंजन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।