रक्सौल के छात्रों की समस्या कोई नही उठाता ,चाहे समाजसेवी हो या कोई राजनीतिक दल:सन्तोष कुमार
युवा सहयोग दल की बैठक में हजारीमल हाई स्कूल की दुर्दशा समेत विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा-परिचर्चा
रक्सौल।( vor desk )। युवा सहयोग दल के एक शिष्टमंडल ने रक्सौल प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर आगाह किया गया है कि नशा का शिकार बन रहे छोटे छोटे बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो रही है।एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय कुमार झा को दल के 12 सदस्यीय शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंप कर किशोर आयु के कूड़ा व प्लास्टिक चुनने वाले बच्चों के द्वारा सुलेशन व नशीली दवा आदि के सेवन पर रोक लगाने व उन्हें शिक्षा से जोड़ने के साथ ही मामले में उचित करवाई की मांग की गई।यह भी कहा गया कि दवा दुकानों से बच्चों व अन्य को बिना मेडिकल पुर्जे के प्रतिबंधित दवा न दी जाए।
इधर,दल की एक बैठक काली नगरी स्थित कार्यालय में आयोजित हुई।जिसमें कई विषयों पर विचार किया गया। साथ ही मोतिहारी से आए युवा सहयोग दल के सदस्य अशोक कुमार,प्रशांत कुमार,मुकेश राज हंस,गौरव राज श्रीवास्तव तथा विक्की राज हंस साथ ही युवा सहयोग दल के संस्थापक और द्वितीय पूर्व अध्यक्ष प्रवेश गुप्ता का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया ।साथ ही दल के महामंत्री संतोष कुमार ने बताया कि हमारे शहर में समस्याएं बहुत है पर हम छात्रों की समस्याओं को कोई नहीं उठाता चाहे वह समाजसेवी हो या राजनीतिक दल ।महामंत्री ने बताया कि नगर परिषद अपने कूड़ा करकट नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान हजारीमल हाई स्कूल के निकट सड़क पर इकट्ठा कर रहा है जिसके कारण दुर्गंध फैलता है, पढ़ रहे बच्चों को कठिनाई होती है और यह आशंका रहती है कि कहीं महामारी ना फैलने लगे।इसके डर से स्कूलों में छात्रों ने जाना बंद कर दिया है। इसके कारण जाम की समस्या भी रहती है।वहीं दूसरी तरफ स्कूल के मेन गेट पर स्थित नाला बरसात के दिनों में उफन जाता है। जल जमाव से स्कूल के मेन गेट से आना जाना मुश्किल हो जाता है। इस कारण डर लगा रहता है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। और इस सब के बावजूद नगर परिषद के सभापति और अधिकारी मौन बैठे हुए हैं। वही दल के द्वारा नगर में छोटे-छोटे नौनिहालों के बीच नशीले पदार्थ का बढ़ रहे सेवन के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।साथ ही तय हुआ कि इसके लिए प्रशासन पर दवाब बनाया जाएगा।बैठक में कूड़ा करकट के बीच प्लास्टिक एवं डब्बे चुनने वाले बच्चों की चर्चा हुई।जिनकी उम्र करीब 7 वर्ष से लेकर 14 वर्ष की है। यह छोटे बच्चे कई प्रकार के नशीली दवाओं का सेवन खुलेआम करते रहते हैं जो बहुत दुख की बात है। दल ने प्रशासन से मांग किया कि ऐसे दुकानों पर कार्रवाई करें। ताकि,प्रतिबंधित नशीली दवा व सिरप आदि के बिक्री पर रोक लगे। दल ने संकल्प किया कि इसके लिए इन बच्चों के बीच जागरूकता चलाकर उन्हें स्कूल से जोड़ने का कार्य करेगा।साथ ही दल ने केसीटीसी कॉलेज में इंटर विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई प्रारंभ करने का आग्रह किया गया।मीडिया प्रभारी अनमोल तिवारी ने बताया कि पढ़ाई प्रारंभ करने हेतु प्रधानाचार्य से मिलकर मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में दल के अध्यक्ष सुमित कुमार,महामंत्री सन्तोष कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश भारती, समेत घन श्याम गुप्ता, नीरज कुशवाहा, अरुण कुमार, साजन सिंघानिया, राज वर्मा,सूर्य कुमार, ऋषि सर्राफ, प्रकाश श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, राजन कुमार, बहरीन कुमार, चंदन कुमार, मनीष कुमार, सूरज पटेल, मनीष गीरी, विशाल गुप्ता, रितेश गिरी, सतीश कुमार, अंकित कुमार, मेराज शेख, गणेश कुमार, रोहित कुमार, अंकित मिश्रा,अजित कुमार,दीपू कुमार,मंदीप कुमार, उपस्थित थे।