रक्सौल।(vor desk )।दिसंबर माह में इग्नू की परीक्षा होगी।इसके लिए फार्म भरने का कार्य ऑनलाइन प्रारंभ हो गया है।उक्त आशय की जानकारी केसीटीसी कालेज के इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने दी ।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि बीए, बी कॉम ,एम ए, एमकॉम एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क 5 अक्टूबर 2019 है। इसकी परीक्षा दिसंबर माह में होगी। जो विद्यार्थी जून या पूर्व में परीक्षा नहीं दे पाए वैसे छात्र-छात्रा परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि सीमांचल क्षेत्र की चिरप्रतीक्षित माँग पूरी हो गई है और इस बार रक्सौल के सी टी सी बनाया गया है । इग्नू कार्यालय में प्रधानाचार्य प्रो0 राजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यहां परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर इग्नू के उच्चाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। प्रो0 पांडेय ने कहा कि यहां परीक्षा केंद्र होना इस क्षेत्र के लिए वरदान है बीए,बी कॉम , एम ए एवं एम कॉम की पढ़ाई इसी सेंटर पर होना और परीक्षा देना सौभाग्य की बात है ।इस निर्णय से चारों तरफ हर्ष व्याप्त हो गया है। यह इग्नू परीक्षा केंद्र पूर्वी चंपारण में पहला केंद्र है। जहां पर इस बार परीक्षा ली जाएगी। बैठक में इग्नू के सहायक समन्वयक डॉ0 अनिल कुमार, प्रो0 चंद्रमा सिंह,प्रो0 राज किशोर सिंह, डॉ0 अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ0 वाजुल हक, निशांत सिंह, संजीत कुमार एवं राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।