
रक्सौल।(vor desk)। राजद सदस्यता महा अभियान के दूसरे दिन रक्सौल विधानसभा के सिसवा पंचायत में वार्ड सदस्य किशन यादव के दरवाजे पर सैकड़ों लोगों ने ₹10 शुल्क देकर राजद की सदस्यता ग्रहण किया। सब लोगों ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के प्रति सहभागिता दिखाते हुए सदस्यता ग्रहण की। उक्त बातें इस अवसर पर महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी व राजद नेता रामबाबू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये कही। श्री यादव ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसलिए बहुत बड़े पैमाने पर राजद के तरफ आम जनता, मजदूर, किसान व नौजवान का झुकाव हो रहा है।बिहार में राजद ही एक मात्र विकल्प है,जो कुशासन की सरकार से मुक्ति दिला सकती है। इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, राजद नेता सौरंजन यादव, नगर अध्यक्ष प्रदीप भारती, अजय यादव, कुणाल राय, झूलन पटेल, पूर्व सरपंच विष्णु राम, आदित्य यादव, अनिरुद्ध यादव सहित बड़ी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।