रक्सौल।(vor desk)। सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरे बिहार में महा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में गुरुवार को पुरंदरा पंचायत में जिला परिषद सदस्य नबी हसन आलम के दरवाजे पर कैंप लगाकर सैकड़ो लोगों को राजद की सदस्यता दिलाई गई। उक्त जानकारी महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव ने दी। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, पंचायत समिति सदस्य जाने आलम, वार्ड सदस्य किशन यादव, मोहम्मद नौशाद, जावेद ,झूलन पटेल, रंजन यादव, सुभाष यादव, अवध शाह, किशन दास, पूर्व पंचायत समिति रामधारी यादव आदि सहित बड़ी संख्या में लोग राजद की सदस्यता ग्रहण किए।बताया गया कि 10₹ सदस्यता शुल्क लेकर सदस्यता दिलाई गई। श्री यादव ने इस मौके पर कहा कि लगभग 70 प्रतिशत पंचायत प्रतिनिधि सदस्यता ग्रहण किए। हारे हुए भी पंचायत जनप्रतिनिधि ने सदस्यता ली है। महासदस्यता अभियान के तहत रक्सौल विधानसभा में कई हजार सदस्य बनाए जाएंगे। आने वाला दिन अब राजद का है। तेजस्वी यादव का है।मजदूर, किसान, बेरोजगार आशा भरी निगाहों से तेजस्वी यादव को देख रहे हैं। महंगाई भ्रष्टाचार से अब जनता उब चुकी है। गैस सिलेंडर- पेट्रोल -डीजल के दाम एनडीए सरकार में बेलगाम हो गया है।जनता त्राहि त्राहि कर रही है। मोदी सरकार के पास जुमलेबाजी और भाईचारा को बिगाड़ने के अलावे कोई काम नही रह गया है। इनको जनता से मतलब नहीं है, सिर्फ अपने कुर्सी से मतलब है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 1150 लोग सदस्यता लिया।