रक्सौल।( vor desk )। शहर के कौड़िहार चौक पर स्थित एसआर चंद्र एकेडमी के द्वारा जीके कंप्टीशन का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन शहर के राजा राम साह महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. तकरीबन सैकड़ों बच्चों में टॉप टेन घोषित किया गया.
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सौरव चौरसिया को 2100 नगद व कप देकर सम्मानित किया गया. वही दूसरा स्थान प्राप्त करने वाला बच्चा विकास कुमार को ₹1500 नगद वह कप देकर सम्मान किया गया तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे अवधकिशोर कुमार को ₹700 की नगद राशि व कॉप देकर सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी एसआर चंद्र एकेडमी के डायरेक्टर चंचल राज ने देते हुए बताया कि मेरी इच्छा थी कि शहर में अध्ययनरत बच्चों के बीच जीके कंप्टीशन कराना ताकि जेनरल नॉलेज के प्रति बच्चे का उत्साह बढे और इनाम पाकर बच्चों ने प्रफुल्लित हुए वही इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक ऋषि चौरसिया, पल्लवी कुमारी सहित अन्य अपनी भूमिका निभाई.