आदापुर।( vor desk )।स्थानीय प्रखंड के लतिहनवा स्थित एसकेएमआरजी कॉलेज परिसर में संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी समिति की बैठक ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक विष्णु देव राम की अध्यक्षता में मंगलवार को आहूत हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को आयोजित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी प्रस्तावित है। इसे अंतिम रूप देने के लिए कारीगर लगे हुए हैं। इस बाबत पूछे जाने पर विष्णु देव राम ने बताया कि उनकी चाहत है कि जिस अधिकार की बदौलत वे एक बैंक अधिकारी के रूप में वर्षों कार्य करते रहे। उस ऋण को चुकता करने के लिए बाबा साहब के बताए गए मार्ग पर चलना जरूरी है। इसके लिए समाज के बीच जागरूकता लाने हेतु इस उपेक्षित और सीमाई क्षेत्र में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। यह प्रतिमा संत कबीर,महंथ रामखेलावन गोस्वामी महाविद्यालय परिसर में लगाया जा रहा है, जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और नई पीढ़ी प्रेरित होकर उनके बताए गए मार्गों का अनुसरण करेगी। साथ ही उन्होंने सामाजिक आह्वान करते हुए कहा कि बाबासाहेब आजीवन संघर्ष करते रहे और समाज को सम्मान तथा अधिकार दिलाने के लिए कभी भी किसी से समझौता नहीं किया।उन्होंने नारी उत्थान के साथ वंचित वर्ग के उत्थान के लिए संघर्ष किए उनकी विद्वत्ता के दुनिया के सभी विद्वान थे, जिनकी प्रेरणा से बाबासाहेब ने भारतीय संविधान का निर्माण किया तथा विश्व का एक महान लोकतंत्र के रूप में भारत को प्रतिस्थापित करने में अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा था कि शिक्षा एक ऐसी शेरनी का दूध है जो जितना उतना ही दहाड़ेगा। यही मूल मंत्र समाज को आगे बढ़ाने के लिए काफी है।अंधविश्वास पाखंड जैसे कुरीतियों को खत्म करते हुए शिक्षा, समानता और भाईचारे को आत्मसात करना होगा। वही आयोजन समिति के मोहन पासवान ने बताया कि जयंती के मौके पर राजकीय स्तर के वैज्ञानिक कलाकार स्वर्गीय सियाराम महतो का रात्रि कालीन कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें ज्ञान विस्तार के साथ ही अंधविश्वास, पाखंड, कुरीतियों को का उद्भेदन करते हुए लोगों को वैज्ञानिक तथ्यों से रूबरू कराया जाएगा, जबकि डॉक्टर एचबी रंजन ने कहा कि रात्रि कालीन ज्ञान विस्तार कार्यक्रम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में विस्तार देते हुए कुशीनगर(यूपी) से आए बहुजन कलाकारों का भी शानदार प्रस्तुति आयोजित किया गया है। जिसमें बहुजन समाज में जन्मे संत-गुरु-महापुरुषों के आदर्श और विचारों को नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को प्रेरित किया जाएगा।इस मौके पर राजदेव राम, संतलाल पासवान,हरेंद्र सिंह, शंकर पासवान, अजय राम, चंद्रशेखर राम, उर्मिला देवी, ऋषि रंजन आदि मौजूद रहे।