आदापुर।(vor desk )। प्रखण्ड के कोरैया पंचायत के पचपोखरिया गांव में निजी संस्थान संस्कार नेत्रालय मोतिहारी के द्वारा निःशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगो को मशीन द्वारा चश्मे का नंबर, आंख की एलर्जी, आंख से पानी आना, कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, नाखूना ऑपरेशन इत्यादि संबंधित बीमारियों के बारे में परामर्श दिया गया। जांच शिविर में शिविर आयोजन कर्ता कोरैया पंचायत मुखिया शकुंतला देवी के पति चंद्रमोहन यादव ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को किसी अस्पताल या संस्थान के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन करवाना चाहिए। ताकि अचार,असहाय एवं गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सके। शिविर में मुखिया पति चंद्रमोहन यादव के द्वारा जरूरतमंदों को 200 चश्मा तथा मुफ्त में दवा एवं आंख ड्रॉप का वितरण भी किया गया। जांच शिविर में मुखिया शकुंतला देवी, चंदेश्वर यादव, रमेश कुमार, मनीष यादव, शन्नी कुमार अभिषेक कुमार, भुनेश्वर यादव, संदीप कुमार, शर्मा यादव यादव रामरतन राम वार्ड उमेश राम इत्यादि लोग मौजूद रहे।