रक्सौल।(vor desk )।कम्प्यूटर व मोबाइल पर काम की वजह से बच्चों से बड़ों तक मायोपिया से ग्रस्त हो रहें हैं।यानी दूर देखने की क्षमता घट रही है।कम उम्र में चश्मा लग रहा है।इसके लिए जीवन शैली में बदलाव के साथ योग व प्रकृति से जुड़ना होगा।ऊक्त बातें नेत्रिका फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार ने कही।
मौका था रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित नेत्र जांच शिविर का। पुलिस कम्युनिटी के तहत नेत्रिका फाउंडेशन के द्वारा शनिवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था।
स्वच्छ रक्सौल के सहयोग से आयोजित शिविर में मोतिहारी से आये फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ कमलेश कुमार के द्वारा करीब सौ लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई।व मुफ्त दवा तथा करीब 30 गरीब लोगों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया।
जांच शिविर में आरपीएफ ,जीआरपी एवं रेल कर्मचारी व संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों समेत कुली ,दैनिक मजदूर ,सफाई कर्मी आदि के नेत्र जांच व इलाज की गई।मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह,राजीव रंजन ,रणजीत कुमार,सहदेव सिंह,करीम कुरैशी आदि ने सहयोग किया।