रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के प्रखंड कार्यालय में बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता बीडीओं कुमार प्रशांत ने की।इस दौरान बैंक के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।एलडीएम रामेश्वर रजक ने बताया कि किसानों के केसीसी पास करने में सभी बैंक प्रतिनिधि को सहयोग करना चाहिए।लाभुक के खाते से आधार को लिंक समय से करें।वृद्धा पेंशन,सामाजिक पेंशन को अविलम्ब आधार से लिंक करने की पहल करें। लाभुक का खाता बंद हो गया है,उसे सुधार कर पुनः फिर से चालू करें। जिस लाभुक का शौचालय भुगतान नही हुआ है,या उनका खाता पेंडिंग बता रहा है।उसका सुधार समय से कर भुगतान सुनिश्चित करें।मुख्यमंत्री सात निश्चय से सम्बंधित योजना पंचायत व वार्ड स्तरीय विवरणी उपलब्ध कराएं।जिससे लाभुक को समय से योजना का लाभ मिल सके।
मौके पर बैंक मैनेजर अमिताभ आंनद,विनायक कुमार,लक्ष्मी प्रसाद,तरुण कुमार वाजपेयी,रमेश कुमार,अमित कुमार,संजय पाण्डेय, राजीव कुमार,विवेक कुमार आदि मौजूद थे।