रक्सौल।(vor desk)। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई की परिवारिक होली मिलन सह रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।क्लब अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन राजू कुमार गुप्ता, सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, सहसचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित भारतीया, सहकोषाध्यक्ष लायनेस सुशीला धनोठिया, लायन नारायण रुंगटा, लायनेस रेणु रुंगटा, लायन विवेकानंद सिन्हा, लायन भैरव गुप्ता, लायनेस गीता देवी गुप्ता, लायन हेमंत अग्रवाल, लायनेस अंशु अग्रवाल, लायन साइमन रेक्स, लायन राजेश कुमार, लायनेस प्रियंका गुप्ता, लायन, राजीव रंजन, लायनेस विनिता रंजन, लायन डॉ. प्रदीप कुमार, लायनेस डॉ.भावना चौहान, लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, लायनेस रोबैदा खातून, लायन पंकज वर्णवाल, लायनेस सीमा वर्णवाल, लायन प्रोफेसर रजनीश कुमार गुप्ता, लायनेस सीमा गुप्ता, लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, लायनेस प्रियंका सोनी, लायनेस गीता देवी कुशवाहा, लायनेस शिल्पी भारतिया, लायनेस पूनम देवी गुप्ता तथा लायनेस नूतन चौरसिया की उपस्थिति में नये सदस्य लायन हरीश खत्री, लायनेस सरिता खत्री, लायन रमेश कुमार तथा लायनेस मधु गुप्ता को अध्यक्ष चौरसिया ने सरनेम लायन से अलंकृत करते हुए लायन प्रतिक चिन्ह लायंस पीन लगाकर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की सदस्यता ग्रहण कराई। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.आर.पी.मेमोरियल हॉस्पिटल रक्सौल के प्रबंधक सह प्रमुख चिकित्सक डॉ.सुजीत कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही। डॉ.सुजीत कुमार ने भी लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की सदस्यता सपत्नीक ग्रहण करने की सहर्ष सहमति प्रदान करते हुए कहा कि लायंस इंटरनेशनल से जुड़ना अपने को गौरवान्वित करना है। उपरोक्त कार्यक्रम की शुभारंभ अध्यक्ष ने लायंस इंटरनेशनल के नियमानुकूल क्लब प्रतीक चिन्ह लायन घंटी बजाकर करते हुए होली मिलन सह रंगोत्सव समारोह कार्यक्रम के मंच का संचालन जिम्मेवारी लायन प्रोफेसर रजनीश कुमार गुप्ता एवं लायनेस सीमा वर्णवाल को सुपुर्द किया। साथ ही लायनेस रेणु रुंगटा ने उपस्थित सभी लायन सदस्यों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मंच संचालन की शुरुआत करते हुए संचालकों ने लायंस सदस्यों को,अपनी निराली वाकपटुता एवं हास्य व्यंग, कविता और जोगीरा सारा रा रा के मधुर संगीत से सराबोर करते हुए उत्साह एवं हर्षोल्लास मन मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में लायनेस सीमा वर्णवाल एवं लायनेस डॉ.भावना चौहान ने जोड़ु का गुलाम तथा बीवी नंबर वन आदि गेमों का भी काफी मनोरंजक प्रस्तुति किया। जिसके विजेता के रूप लायन सुमित भारतीया, लायनेस शिल्पी भारतिया, लायन लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, लायनेस प्रियंका सोनी, लायन पंकज वर्णवाल, लायनेस सीमा वर्णवाल, शिवम चौरसिया तथा सफलतम मंच संचालन के लिए लायन रजनीश गुप्ता को पुरस्कारों से पुरस्कृत करते हुए रंगोत्सव पर होली की शुभकामनाएं दी। संगीतमय कार्यक्रम का बच्चों ने भी काफी आंनद लिया। कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने यहां से लाएं अलग अलग तरह की विभिन्न लजीज व्यंजनों का भरपूर आनन्द उठाया। तत्पश्चात कार्यक्रम की सफलतम समापन पर सभी सम्मानित सदस्यों का जय लायनवाद नारों के साथ धन्यवाद करते हुए अपनी एकजुटता एवं कर्तव्यपरांयता बरकरार रखने का संदेश अध्यक्ष चौरसिया ने दिया। जिसकी जानकारी क्लब के सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा ने दी।